मध्यप्रदेश के शहडोल में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है. जयसिंहनगर में बारातियों से भरे पिकअप वाहन के पलट जाने से उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं. हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है.
पुलिस के अनुसार, शहडोल जिले के जयसिंहनगर के डोहका गांव से बारात देवलोंद गांव जा रही थी. इसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप वाहन टिहकी गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार 5 लोगों की मौत हो गई. इसमें 4 लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही ब्यौहारी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस के मुताबिक, तेज रफ्तार और जरूरत से ज्यादा लोगों का पिकअप में सवार होना हादसे की वजह बना. पिकअप में 40 के करीब लोग सवार थे, जबकि उसमें में इतने लोगों को ले जाने की क्षमता नहीं थी.
फिलहाल मामूली रूप से घायल लोगों को ब्यौहारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं गंभीर रूप से घायल लोगों को शहडोल जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) June 18, 2022
दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं: CM
वहीं, सीएम शिवराज चौहान ने भी घटना पर दुख जताते हुए कहा, ''शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ. दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं.''