प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल से दो दिन मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह 23 फरवरी को छतरपुर में बागेश्वर धाम मेडिकल एंड साइंस रिसर्च इंस्टीट्यूट की आधारशिला रखेंगे. वहीं 24 फरवरी को भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का शुभारंभ करेंगे. पहली बार बागेश्वर धाम आ रहे पीएम मोदी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बाबा बागेश्वर ने आजतक से खास बातचीत की.
यह पूछे जाने पर कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर वह कितना उत्साह हैं, बाबा बागेश्वर ने कहा, 'हम सब बागेश्वर धाम के निवासी, मध्य प्रदेश के निवासी तैयार हैं. ओर बुंदेलखंड के लिए गौरव की बात है, 23 फरवरी एक ऐतिहासिक दिन है, जब एक नवाचार प्रारंभ होगा. आने वाले समय में अन्नपूर्णा से भोजन मिलेगा, बालाजी से भजन मिलेगा और अस्पताल से जीवन मिलेगा.'
यह पूछे जाने पर कि पीएम मोदी उस बागेश्वर धाम आ रहे हैं, जहां से ध्नीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदू राष्ट्र और हिंदू एकता के लिए पदयात्रा निकाली थी. तो क्या यह कोई संकेत है जो धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री और पीएम मोदी देना चाहते हैं? इस सवाल के जवाब में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'हमारा मन गदगद है. प्रधानमंत्री एक नई लाइन खींचना चाहते हैं कि मठ और मंदिरों से धर्म के साथ परमार्थ के कार्य भी होते हैं. दवा ओर कृपा एक साथ.'
यह भी पढ़ें: बागेश्वर धाम जाएंगे पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू, सीएम मोहन यादव ने लिया तैयारियों का जायजा
पीएम और राष्ट्रपति दोनों आएंगे बागेश्वर धाम
शायद बागेश्वर धाम देश का पहला ऐसा धार्मिक केंद्र होगा, जहां 3 दिन के अंदर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति का दौरा है. आपने देश के दो सबसे उच्च पदों पर आसीन हस्तियों को मनाया कैसे? कौन सी शक्ति है यह? इस सवाल के जवाब में बाबा बागेश्वर ने कहा, 'बालाजी की अनुकंपा है. ये सब बालाजी के प्रताप से ही हो रहा है. दुनिया भर से लोग बालाजी के दर्शन करने बागेश्वर धाम आते हैं. उन्हीं में से एक यशस्वी प्रधानमंत्री जी, महामहिम राष्ट्रपति जी विशाल हृदय दिखाकर हम सब बुंदेलखंड वासियों का मान रखने के लिए आ रहे हैं. तो ये बालाजी की ही शक्ति है. उन्हीं की दया और संन्यासी बाबा के तपोबल का प्रभाव है.'
बाबा बागेश्वर से जब पूछा गया कि कांग्रेस के नेता आपको उचक्का बोल रहे हैं, तो उन्होंने कहा, 'भगवान सभी को अपने-अपने हिसाब से मति देते हैं. जो जैसा कह रहे हैं, भगवान कृपा करे और बालाजी सब सुनते हैं.' क्या बागेश्वर धाम ट्रस्ट द्वारा बनवाए जा रहे कैंसर हॉस्पिटल में पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विदेशी डॉक्टर भक्त भी सेवाएं देंगे? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'अद्भुत बात है कि ये अस्पताल हाईटेक भी होगा और आध्यात्मिक भी होगा. हमारा विजन है कि इस अस्पताल को मेडिकल कॉलेज बनाने तक ले जाना है. प्रथम चरण में 100 बेड की क्षमता होगी. केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेश से भी जो उच्च कोटि के डॉक्टर हैं, उनका परामर्श भी यहां होगा. इससे निश्चित तौर पर पूरे बुंदेलखंड को फायदा होगा. सहजता और सरलता से उनको उपचार प्राप्त होगा.'
यह भी पढ़ें: MP: बागेश्वर धाम में बनने जा रहा कैंसर हॉस्पिटल दिखेगा कुछ ऐसा, सामने आया 3D डिजाइन; PM मोदी करेंगे भूमि पूजन
फरहा खान का होली पर दिया बयान मूर्खतापूर्ण
रियलिटी शो में फूहड़ता पर बाबा बागेश्वर ने कहा, 'मर्यादा के खिलाफ जो भी चल रहा उस पर निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. ये सनातन और मर्यादा के खिलाफ है.' क्या आप भी किसी रियलिटी शो का हिसस बनेंगे? इस सवाल के जवाब में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'हम पचड़ों में ज्यादा पड़ते नहीं.' फराह खान का कहना है कि होली छपरी लोगों का त्यौहार है, इस बारे में बाबा बागेश्वर ने कहा, 'फरहा खान. हमने अभी देखा नहीं. गलत बोला है. मूर्खतापूर्ण बयान है.' तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में रमजान पर मुस्लिम कर्मचारियों को दफ्तर से जल्दी छुट्टी देने के सरकार के फैसले पर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'सबको अपनी परंपरा को मानने का अधिकार है.'
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर बाबा बागेश्वर ने कहा, 'क्रिकेट मैच देखने का समय नहीं निकाल पा रहे हैं. भारतीय टीम को हम अपनी शुभकामनाएं देते हैं.' शादी के सवाल पर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, 'शादी जल्द ही. कुछ सपने हैं, जो पूरे करने हैं. ये हॉस्पिटल वाला हमारा सपना पूरा हो जाए. बुंदेलखंड के लोगों को मदद हो जाए. पूरा क्षेत्र समृद्ध हो जाए. यहां का पिछड़ापन दूर हो जाए. यहां का पलायन रुक जाए. धर्मांतरण रुक जाए तो निश्चित रूप से गृहस्त जीवन में जाना है, इसी बीच में हम भी चले जाएंगे.'