मध्य प्रदेश के धार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कांग्रेस पर डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर को अपमानित करने का आरोप लगाया. बोले कि विपक्षी दल ने यह कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबासाहेब की बहुत कम भूमिका थी. साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव में 400 सीट इसलिए जीतना चाहता हूं कि ताकि कांग्रेस अयोध्या के राम मंदिर पर 'बाबरी ताला' न लगा दे.
मोदी ने कहा, सच्चाई यह है कि कांग्रेस परिवार डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर से बेहद नफरत करता है. इसी नफरत में अब कांग्रेस ने एक और चाल चली है. कांग्रेस चाहती है कि संविधान बनाने का श्रेय बाबा साहेब को न मिले. कांग्रेस ने कहना शुरू कर दिया है कि संविधान बनाने में बाबा साहेब का योगदान तो कम था, संविधान बनाने में नेहरू जी ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई थी. यही नहीं, कांग्रेस के लोग एक नई अफवाह उड़ा रहे हैं कि मोदी को 400 सीटें मिल गईं, तो वो संविधान बदल देगा. ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस वालों की बुद्धि पर वोट बैंक का ताला पड़ गया है. अरे, इनको पता होना चाहिए कि 2014 से 2019 और 2019 से 2024 मोदी के पास NDA और NDA+ के रूप में 400 सीटों का समर्थन तो था ही.
PM मोदी ने कहा, देश के लोगों के लिए यह जानना महत्वपूर्ण है कि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए के पास पहले से ही संसद में 400 से अधिक सीटें हैं. हमने इस संख्या का उपयोग अनुच्छेद 370 को खत्म करने के लिए किया था. एससी-एसटी के आरक्षण को 10 साल आगे बढ़ाने के लिए किया. एक आदिवासी बेटी को पहली बार देश का राष्ट्रपति बनाने के लिए किया. महिला आरक्षण के लिए किया.
उन्होंने कहा, ''मोदी 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की हर साजिश को रोक सकें. ताकि कांग्रेस कश्मीर में धारा 370 फिर से लागू न कर दे. ताकि अयोध्या के राम मंदिर पर 'बाबरी ताला' न लगा दे. ताकि कांग्रेस देश की खाली जमीन, खाली द्वीप दूसरे देशों को न सौंप दे. ताकि एससी-एसटी-ओबीसी को मिले आरक्षण पर कांग्रेस वोट बैंक के लिए डाका न डाले. ताकि कांग्रेस अपने वोट बैंक की सभी जातियों को रातोरात ओबीसी न घोषित कर दे.''
#WATCH | During a public gathering in Dhar, Madhya Pradesh, Prime Minister Narendra Modi says "Congress and INDI alliance are spreading a new rumour that if Modi gets 400 seats, he will change the Constitution. It seems as if the Congress people's intelligence has been locked by… pic.twitter.com/RPsFIQJkzh
— ANI (@ANI) May 7, 2024
पीएम ने कहा कि करीब 14 दिन पहले उन्होंने कांग्रेस को चुनौती दी थी कि वह देश के 140 करोड़ लोगों को लिखकर दे कि वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देंगे. दूसरा, मैंने उनसे लिखित में देने को कहा कि वे एससी, एसटी और ओबीसी को दिया जा रहा आरक्षण कभी नहीं छीनेंगे और तीसरा, यह लिखित देने को कहा कि वे मौजूदा ओबीसी कोटा में डकैती करके मुसलमानों को आरक्षण कभी नहीं देंगे. लेकिन वे कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं और अपने मुंह पर ताला लगाकर चुपचाप बैठे हैं.
पीएम ने कहा कि वह लोकसभा में 400 सीटें चाहते हैं ताकि कांग्रेस को अपने वोट बैंक को फायदा पहुंचाने के लिए ओबीसी कोटा की 'डकैती' से रोका जा सके.
मोदी ने कहा, हमने इन 400 से अधिक सीटों का उपयोग एससी-एसटी कोटा को 10 साल के लिए बढ़ाने, पहली बार एक आदिवासी महिला को देश का राष्ट्रपति नियुक्त करने और महिलाओं को आरक्षण प्रदान करने के लिए भी किया है. कांग्रेस ने अंबेडकर और संविधान की पीठ में छुरा घोंपा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस तुष्टिकरण की राजनीति के दलदल में इतनी गहराई तक डूब गई है कि उसे कुछ और नजर नहीं आ रहा है.
उन्होंने कहा, "कांग्रेस की चली तो कांग्रेस कहेगी कि भारत में जीने का पहला हक भी उसके वोट बैंक का है. लेकिन जब तक मोदी जिंदा है, नकली सेक्युलरिज्म के नाम पर भारत की पहचान मिटाने की कोई भी कोशिश मोदी सफल नहीं होने देगा, और ये हजारों वर्ष पुराने भारत को, उसकी इस संतान की गारंटी है.''
मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण में विपक्ष हार गया, दूसरे चरण में विपक्ष खत्म हो गया और आज तीसरे चरण में जो भी विपक्ष बचा है वह भी ढह जायेगा, क्योंकि पूरे देश ने तय कर लिया है कि 'फिर एक बार...'', जिसके बाद लोगों ने 'मोदी सरकार' जोड़ दिया.
प्रधानमंत्री अपने भाषण में आगे बोले, इन 'वंशवादी लोगों' ने पहले देश के इतिहास को विकृत किया और लोगों को 'देश के स्वतंत्रता संग्राम के महान सपूतों' को भूल जाने दिया. PM ने कहा, ''इन वंशवादियों ने खुद को महिमामंडित करने के लिए झूठा इतिहास लिखा और अब उन्होंने संविधान के बारे में भी झूठ गढ़ना शुरू कर दिया है.''
बता दें कि BJP ने धार से सावित्री ठाकुर और पड़ोसी रतलाम-झाबुआ (एसटी) सीट से अनीता नागर सिंह चौहान को मैदान में उतारा है, जहां 13 मई को चौथे चरण में मतदान होगा.