प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के ट्रांजिट दौरे पर ग्वालियर पहुंचेंगे और फिर अशोकनगर जिले के आनंदपुर धाम जाएंगे. इस दौरान वह गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और वैशाखी मेले में अनुयायियों को संबोधित करेंगे.
तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री दोपहर 2 बजे ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन पहुंचेंगे. यहां से सेना के हेलिकॉप्टर से वह अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर धाम के लिए रवाना होंगे. दोपहर करीब 3:05 बजे आनंदपुर धाम पहुंचने पर पीएम मोदी गुरु जी महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके बाद वह मंदिर परिसर का भ्रमण करेंगे, आनंद सरोवर में पुष्प अर्पित करेंगे और वैशाखी मेले में देश-विदेश से आए अनुयायियों को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह संतों से भी भेंट करेंगे.
PM मोदी करीब दो घंटे आनंदपुर धाम में रहेंगे. वह लंगर में प्रसाद ग्रहण करने के बाद शाम 5:10 बजे धाम से रवाना होंगे. वापसी में वह ग्वालियर एयरफोर्स स्टेशन शाम 6:20 बजे पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे.
प्रशासन हाई अलर्ट पर, स्वागत की तैयारियां जोरों पर
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर ग्वालियर और अशोकनगर प्रशासन हाई अलर्ट मोड पर है. ग्वालियर में पीएम की अगवानी जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट करेंगे. भाजपा नेताओं ने स्वागत के लिए तीन दर्जन से अधिक लोगों की सूची प्रशासन को सौंपी है, हालांकि खबर लिखे जाने तक यह सूची पीएमओ से मंजूर नहीं हुई थी.