scorecardresearch
 

PM मोदी भोपाल से पटना रवाना, एयरपोर्ट पर विदा करने पहुंचे वीडी शर्मा और मोहन सरकार के मंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के बाद आज बिहार के लिए रवाना हो गए. PM मोदी ने राजकीय विमानतल भोपाल से भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से पटना के लिए उड़ान भरी.

Advertisement
X
PM मोदी को भोपाल विमानतल पर विदाई देते BJP विधायक-सांसद.
PM मोदी को भोपाल विमानतल पर विदाई देते BJP विधायक-सांसद.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय मध्य प्रदेश यात्रा के बाद आज पटना (बिहार) के लिए रवाना हो गए. प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट पर विदा करने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और मोहन सरकार के तमाम मंत्री पहुंचे. 

Advertisement

प्रधानमंत्री को वीडी शर्मा के अलावा, मंत्री चैतन्य काश्यप, सांसद भोपाल आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, विधायक गवान दास सबनानी,विधायक विष्णु खत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने विदाई दी. इस दौरान कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा भी मौजूद रहे.

बता दें कि पीएम मोदी रविवार को मध्य प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे. सबसे पहले वह छतरपुर जिले के गढ़ा गांव स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे. जहां उन्होंने 218 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 'श्री बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस एण्ड रिसर्च इंस्टिट्यूट' का शिलान्यास किया. यह अस्पताल बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की बनवा रहे हैं. 

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी रविवार शाम 5:15 बजे भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से भोपाल के राजकीय विमानतल पर पहुंचे. विमानतल पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री मोहन यादव, BJP प्रदेशाध्यक्ष खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सहित अन्य जनप्रतिनिधयों ने उनका स्वागत किया था. 

Advertisement

राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री ने आज 24 और 25 फरवरी तक चलने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 का उद्घाटन किया. इसके बाद वह बिहार रवाना हो गए. पीएम मोदी आज बिहार के भागलपुर से किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे. इसके बाद पीएम का असम में एक कार्यक्रम है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement