scorecardresearch
 

Vande Bharat Express: इस राज्य को मिलेगा दो और वंदे भारत ट्रेनों का तोहफा, PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

भारतीय रेलवे देश में वंदे भारत एक्सप्रेस के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में अब पीएम मोदी दो और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं. पीएम मोदी 27 जून को इन दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे.

Advertisement
X
Vande Bharat Express Train (Representational Image)
Vande Bharat Express Train (Representational Image)

Indian Railways, Vande Bharat Express: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश पहुंचेंगे और दो नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इसी के साथ पीएम मोदी वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस और रानी दुर्गावती गौरव यात्रा के समापन समारोह में भी हिस्सा लेंगे. पीएम मोदी भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. 

Advertisement

इन रूट्स पर भी चलेगी वंदे भारत

भारतीय रेलवे लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क को बढ़ाने का काम कर रहा है. इसी कड़ी में देश को भोपाल-इंदौर, भोपाल-जबलपुर के अलावा तीन और नई वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. इन पांच ट्रेनों में से पहली ट्रेन पुरी-हावड़ा रूट पर शुरू होने वाली वंदे भारत भी शामिल हो सकती है. इसी महीने इसे हरी झंडी दिखा दी जाएगी. जिन रुट्स पर पांच ट्रेनें चलेंगी वे हैं- मुंबई-गोवा, बेंगलुरु-हुबली, पटना-रांची, भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर.

भोपाल - इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी मंगलवार 27 जून को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल और इंदौर को जोड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मध्य प्रदेश की दूसरी सेमी-हाई स्पीड दोनों शहरों के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी.

Advertisement

भोपाल - जबलपुर वंदे भारत 

पीएम मोदी 27 जून मंगलवार को रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से भोपाल और जबलपुर को जोड़ने वाली सेमी-हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. मध्य प्रदेश की तीसरी सेमी-हाई स्पीड ट्रेन दोनों शहरों के बीच 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी. 

बता दें, प्रधानमंत्री 27 जून को भोपाल पहुंचेंगे और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. वह देश भर के 10 लाख बूथों से भाजपा कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के 64,100 बूथों के 38 लाख कार्यकर्ता भी शामिल होंगे. मध्य प्रदेश की 116 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव इसी साल होने हैं. 

वर्तमान में, वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें देश भर में 18 मार्गों पर चल रही हैं. हालांकि, बिलासपुर नागपुर वंदे भारत ट्रेन को अस्थायी रूप से तेजस एक्सप्रेस द्वारा बदल दिया गया है. वंदे भारत ट्रेनें यात्रियों के बीच एक बड़ी हिट रही हैं. यह विश्व स्तरीय यात्री सुविधाओं से लैस भारत की पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है.

Advertisement
Advertisement