scorecardresearch
 

मूंग दाल का हलवा और रस मलाई...PM मोदी का लंच तैयार, फूूड इंस्पेक्टर्स ने किया चेक, अब टाइट सिक्योरिटी में सभास्थल तक पहुंचेगा

PM Modi Visit MP: कार्यक्रम स्थल तक दो वाहनों से प्रधानमंत्री के लिए भोजन भेजा जाएगा. पहला वाहन पेट्रोलिंग देगा और दूसरे वाहन में भोजन के पैकेट्स रखे जाएंगे. 30 पैकेट तैयार किए गए हैं. पीएम दोपहर करीब 1.30 बजे गुना पहुंचेंगे और जनसभा के बाद लंच करेंगे. 

Advertisement
X
PM मोदी के लिए इन वाहनों में ले जाया जाएगा खाना.
PM मोदी के लिए इन वाहनों में ले जाया जाएगा खाना.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार के लिए गुना पहुंचेंगे. इसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं. पीएम गुना में लंच करेंगे. उनके लिए विशेष व्यंजन तैयार कराए गए हैं. प्रधानमंत्री के भोजन में पनीर लबाबदार, मिक्स वेज, दाल मखनी, चावल, मिक्स रायता, तवा रोटी और सलाद की व्यवस्था की गई है. प्रधानमंत्री के लिए तैयार भोजन के सबसे विशेष व्यंजन हैं- मूंग दाल का हलवा और रस मलाई. 

Advertisement

गुना के फेमस होटल और रेस्टोरेंट वरुण के संचालक अधिकांश सूद ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी के लिए मेन्यू पूर्व निर्धारित है. प्रधानमंत्री के पसंद के व्यंजन तैयार किए गए हैं.  खाद्य विभाग की टीम ने बनने से पहले और बाद में भोजन को चेक कर लिया है. 

शहर में कार्यक्रम स्थल तक दो वाहनों से प्रधानमंत्री के लिए भोजन भेजा जाएगा. पहला वाहन पेट्रोलिंग देगा और दूसरे वाहन में भोजन के पैकेट्स रखे जाएंगे. 30 पैकेट तैयार किए गए हैं. पीएम दोपहर करीब 1.30 बजे गुना पहुंचेंगे और जनसभा के बाद लंच करेंगे. 

पीएम मोदी मध्य प्रदेश चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को गुना पहुंचेंगे. उनके साथ मंच पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद केपी यादव, सांसद रोडमल नागर मौजूद रहेंगे. इसके अलावा गुना, अशोकनगर और शिवपुरी जिले के 10 भाजपा प्रत्याशी भी दूसरे मंच पर मौजूद रहेंगे. 

Advertisement

SPG ने संभाली पूरी सुरक्षा 

प्रधानमंत्री  के दौरे से ठीक पहले एसपीजी की टीम ने सभा स्थल दशहरा मैदान को अपने कंट्रोल में ले लिया है. 10 आईपीएस अधिकारी, 20 एडीशनल एसपी, 40 डीएसपी सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभालेंगे. BSF, CRPF, RAF, QRF की टीमों ने भी पूरे गुना को छावनी में तब्दील कर दिया है. प्रधानमंत्री मोदी का आगमन दोपहर 1.30  बजे होगा.

प्रधानमंत्री मोदी के आगमन से पहले कलेक्टर तरुण राठी ने 3 किलोमीटर के एरिया को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. जिस रास्ते से पीएम मोदी सभास्थल तक पहुंचेंगे, उस रूट पर मार्केट को बंद रखा जाएगा.

10 साल बाद गुना आ रहे PM मोदी 

नवंबर 2013 में नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे उस वक्त गुना में आमसभा को संबोधित किया था. हालांकि, उस वक्त एनडीए गठबंधन की ओर से मोदी का नाम प्रधानमंत्री पद के ले लिए प्रस्तावित हो चुका था. 

प्रधानमंत्री मोदी के साथ साल 2013 में बीजेपी प्रत्याशी पन्नालाल शाक्य भी मौजूद रहे थे, जिन्होंने बाद में 45 हजार 111 वोटों से चुनाव जीतकर गुना सीट पर इतिहास रचा था. खास बात यह है कि अब ठीक दस साल बाद 8 नवंबर 2023 को नरेंद्र मोदी बतौर प्रधानमंत्री गुना पहुंच रहे हैं. इस बार भी पन्नालाल शाक्य ही बीजेपी के प्रत्याशी हैं. बताया जाता है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े पन्नालाल शाक्य से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव रहा है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement