scorecardresearch
 

गरीब मरीज को किया गया एयर लिफ्ट, 5 घंटे का सफर 35 मिनट में हुआ तय, बैतूल से पहुंचा भोपाल

MP News: एयर एंबुलेंस से समय रहते मरीज को एयरलिफ्ट कर कम समय में इलाज के लिए भोपाल लाया गया. जहां सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में गंभीर पीड़ित मरीज का इलाज शुरू हो गया है. 

Advertisement
X
गरीब मरीज को किया गया एयर लिफ्ट.
गरीब मरीज को किया गया एयर लिफ्ट.

मध्य प्रदेश में शुरू की गई पीएमश्री नि:शुल्क एयर एम्बुलेंस योजना में एक मरीज को बैतूल से एयरलिफ्ट कर भोपाल में भर्ती कराया गया. प्रदेश में मरीजों को आपात स्थिति में तुरंत राहत प्रदान करने के उद्देश्य से यह सुविधा शुरू की गई है. बैतूल के चकोला निवासी शेकलाल हर्ले राज्य में इस एयर एम्बुलेंस योजना से लाभान्वित होने वाले 13वें मरीज हैं. 

Advertisement

दरअसल, बैतूल जिले की पट्टन तहसील के चकोला गांव निवासी शेकलाल हर्ले (51) एक दिन पहले छज्जे पर प्लास्टर करते हुए गिर गए थे. इससे उनका स्पाइनल फ्रैक्चर हो गया और ऑपरेशन की जटिलता को देखते हुए डॉक्टरों ने मरीज को राजधानी भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में रेफर कर दिया.

कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने पीड़ित हर्ले को एयर एम्बुलेंस से भेजने की तैयारी की. इससे समय रहते मरीज शेकलाल को एयरलिफ्ट कर कम समय में उपचार के लिए भोपाल लाया गया. जहां सीनियर डॉक्टरों की देखरेख में शेकलाल का इलाज शुरू हो गया है. 

CM मोहन यादव का परिजन ने माना आभार

मरीज शेकलाल हर्ले के परिजन ने मुख्यमंत्री मोहन यादव का आभार मानते हुए कहा कि मरीजों के हित में चलाई गई एयर एम्बुलेंस योजना की सुविधा गरीबों की जिंदगी के लिए रोशनी की किरण साबित हो रही है. 

Advertisement

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. उईके ने बताया कि बैतूल से भोपाल सामान्य रूप से 4 से 5 घंटे का समय लगता है. परंतु एयर एम्बुलेंस से यह दूरी मात्र 35 मिनट में पूरी हो गई. एयर एम्बुलेंस अभी तक आर्थिक रूप से संपन्न मरीजों को ही मिल पाती थी, लेकिन अब इस पर होने वाला खर्चा राज्य सरकार उठाती है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement