मध्य प्रदेश पुलिस ने 19 फरवरी 2025 को एक बड़े एनकाउंटर में चार हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया. ये सभी एमएमसी (मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़) जोन के केबी डिवीजन (कान्हा-भोरमदेव) की भोरमदेव एरिया कमेटी से जुड़ी थीं और इन पर कुल 62 लाख रुपये का इनाम रखा गया था.
पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र के सूपखार जंगल में नक्सली सुरक्षाबलों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सीआरपीएफ, हॉकफोर्स और जिला पुलिस ने संयुक्त सर्च ऑपरेशन शुरू किया. दोपहर में सुरक्षाबलों पर अचानक फायरिंग शुरू हो गई, लेकिन जवानों ने सूझबूझ और रणनीति से जवाबी कार्रवाई करते हुए चार महिला नक्सलियों को मार गिराया.
चार हार्डकोर महिला नक्सलियों को मार गिराया
एनकाउंटर के बाद मौके से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया, जिसमें इंसास राइफल, एसएलआर राइफल, 303 राइफल और 315 बोर की राइफल शामिल हैं. पुलिस के मुताबिक, घायल नक्सली जंगल का फायदा उठाकर भाग गए, जिनकी तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है.
मारे गए नक्सलियों की पहचान:
1) आशा (सुकमा, छत्तीसगढ़) – इंसास राइफल
2) रंजीता उर्फ रमली अलमी (कोण्डागांव, छत्तीसगढ़) – एसएलआर राइफल
3) सरिता उर्फ शीला उर्फ पदम (सुकमा, छत्तीसगढ़) – 303 राइफल
4) लख्खे मरावी (सुकमा, छत्तीसगढ़) – 315 राइफल