scorecardresearch
 

MP पुलिस ने देश के कोने-कोने से ढूंढ निकाले गुम हुए 400 मोबाइल फोन, कीमत 80 लाख रुपये

एमपी के शहडोल में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर गुम या चोरी हुए 400 मोबाइल फोन को ढूंढा निकाला. फिर उन्हें उनके मालिकों को लौटाया. बताया जा रहा है कि बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत करीब 80 लाख रुपये है.

Advertisement
X
पुलिस ने बरामद किए 400 मोबाइल फोन
पुलिस ने बरामद किए 400 मोबाइल फोन

मध्य प्रदेश के शहडोल में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने गुम या चोरी हुए 400 मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला है. बताया जा रहा है कि शहडोल पुलिस पिछले कई दिनों से जिले के नागरिकों के गुमशुदा मोबाइल को ढूंढने के लिए अभियान चला रही थी. इसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद मध्य प्रदेश समेत देश के अलग-अलग राज्यों से मोबाइल फोन को ढूंढ निकाला.  

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, शहडोल के पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने सभी थाना प्रभारियों को गुम या चोरी हुए मोबाइल ढूंढने के लिए निर्देश दिया था. साथ ही साइबर सेल को भी इस अभियान में शामिल किया था. इसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से कई जगह छापेमारी की. फिर कड़ी मशक्कत के बाद शहडोल पुलिस ने मध्य प्रदेश समेत छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश के भी कई जिलों में छापेमारी कर 400 गुमशुदा मोबाइल फोन को बरामद किया. 

खोए हुए फोन पाकर लोगों में खुशी

इसके बाद पुलिस ने विराट सभागार कलेक्ट्रेट परिसर में कमिश्नर राजीव शर्मा समेत कई अधिकारियों की मौजूदगी में गुमशुदा या चोरी हुए मोबाइलों को उनके मालिकों का पता ढूंढकर उन्हें लौटाया. इस दौरान अपने खोए हुए फोन पाकर लोग काफी खुश नजर आए. उन्होंने इसके लिए पुलिस का आभार भी व्यक्त किया.  

बरामद किए गए मोबाइल फोन्स की कीमत 80 लाख 

Advertisement

इस मामले में शहडोल पुलिस ने बताया कि बरामद किए गए 400 मोबाइलों की कीमत करीब 80 लाख रुपये है. गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर पुलिस ने लोगों को उनके मोबाइल देकर एक तरह से उपहार दिया है. उन्होंने कहा कि भविष्य में भी शहडोल पुलिस द्वारा इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement