scorecardresearch
 

पुलिस लाइब्रेरी की हुई शुरुआत, अधिकारियों के मार्गदर्शन में बच्चे करेंगे कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी

आगर मालवा यातायात पुलिस विभाग के द्वारा एक लाइब्रेरी की शुरुआत की गई. इस लाइब्रेरी के जरिए उन छात्र, छात्राओं की मदद करना जो किसी कारण किताबें नहीं खरीद पाते. इस लाइब्रेरी में कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबों को रखा गया है. पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि इस लाइब्रेरी में रखीं सभी पुस्तकें पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्रित की गई हैं.

Advertisement
X
पुलिस लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ (फोटो-आजतक)
पुलिस लाइब्रेरी का हुआ शुभारंभ (फोटो-आजतक)

मध्य प्रदेश के आगर मालवा यातायात पुलिस विभाग के द्वारा एक लाइब्रेरी की शुरुआत की गई. इसका मकसद है लोगों में पढ़ाई को लेकर रुचि जगाना. साथ ही उन छात्र, छात्राओं की मदद करना जो किसी कारण किताबें नहीं खरीद पाते. इस लाइब्रेरी में आध्यात्मिक किताबों और कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी से संबंधित किताबों को रखा गया है. पुलिस लाइब्रेरी का शुभारंभ मंगलवार को पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सगर के द्वारा मां सरस्वती पूजन के साथ फीता काट कर किया गया. 

Advertisement

यहां पर महात्मा गांधी, डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद के अलावा कई विषयों पर किताबें पढ़ने के लिए मिल जाएगी. इस लाइब्रेरी में कोई भी आकर पढ़ाई कर सकता है. स्थानीय लोग इस लाइब्रेरी के खुलने से बेहद खुश हैं, उनका कहना है कि ये एक बेहतरीन पहल है. वहीं पुलिसकर्मियों का कहना है कि दिनभर की दौड़भाग के बाद वो यहां आकर सूकुन से अपनी पसंददीदा किताब पढ़ सकते हैं.  

आगर मालवा के पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने बताया कि इस लाइब्रेरी में रखीं सभी पुस्तकें पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा एकत्रित की गई हैं.  जिले के पुलिसकर्मियों ने अपने घर, परिवार ओर दोस्तों से पुस्तकें मांगकर इकट्ठा कीं. जिसकी वजह से काफी संख्या में पुस्तकों जम हुईं. अब लोग यहां आकर पुस्तके पड़ रहे हैं. 

Advertisement
Advertisement