मध्यप्रदेश के कटनी जिले में पुलिस ने एक स्पा सेंटर पर देर रात दबिश दी. मौके से आपत्तिजनक हालत में एक दर्जन युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया. महिला थाना सहित पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है. पुलिस ने स्पा सेंटर के संचालक सहित 13 लोगों पर अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है.
रंगनाथ थाना क्षेत्र के बरगवां में संचालित हैप्पी स्पा सेंटर में लंबे वक्त से अनैतिक कृत्य की शिकायत पुलिस को मिल रही थी. इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के निर्देशन पर रंगनाथ थाना प्रभारी नवीन नामदेव, महिला टीआई मधु पटेल सहित 15 सदस्यीय टीम ने मिलकर छापामार कारवाई की.
पुलिस ने मौके से 6 युवक और 6 युवतियों को अनैतिक कृत्य करते पकड़ा है. वहीं, पुलिस ने स्पा सेंटर से डाटा रजिस्टर, नगदी, अनैतिक सामग्री सहित आरोपियों के मोबाइल जब्त कर लिए हैं.
कटनी के पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार युवक-युवतियों सहित स्पा सेंटर के संचालक पर अनैतिक व्यापार अधिनियम की धारा 3,4,5,7 के तहत कुल 13 पर मामला दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है. (रिपोर्ट:-अमर ताम्रकार)