scorecardresearch
 

फ्रीजर में मिली महिला की लाश, 30 घंटे पहले हुई थी मौत, पति बोला- बेटे के इंतजार में ऐसा किया

रीवा शहर में एक महिला की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने फ्रीजर से उसका शव बरामद किया है. उसकी मौत करीब 30 घंटे पहले हुई थी. इस मामले में महिला के भाई ने बहनोई पर हत्या करने शक जाहिर किया है. जबकि आरोपी का कहना है कि बेटे के इंतजार में शव को फ्रीजर में रखा था.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.

मध्य प्रदेश के रीवा शहर में पुलिस ने फ्रीजर से एक महिला का शव बरामद किया है. महिला की मौत करीब 30 घंटे पहले हुई थी. खबर मिलने पर मायके वाले पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे और शव बरामद किया. महिला के परिवार वालों का आरोप है कि उसके पति ने हत्या करने के बाद शव को फ्रीजर में रखा है. जबकि आरोपी का कहना है कि बेटे के इंतजार में शव को फ्रीजर में रखा था. पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल भेजा है.  

Advertisement

ये मामला रीवा शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के जिउला गांव का है. यहां भरत मिश्रा की पत्नी सुमित्री की 30 जून की रात मौत हो गई थी. मगर, महिला के भाइयों को घटना की जानकारी 2 जुलाई को मिली. इस पर वो पुलिस के साथ भरत के घर पहुंचे. यहां पुलिस ने शव फ्रीजर से बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. 

'उसी ने हत्या करके शव को फ्रीजर में रखा'

महिला के भाई अभय राज तिवारी ने भरत पर मारपीट का आरोप लगाते हुए हत्या की शंका जाहिर की है. उसका कहना है कि बहनोई बहन को प्रताड़ित कर रहा था. उसी ने हत्या कर शव को फ्रीजर में रखा. वहीं, आरोपी का कहना है बीमारी की वजह से पत्नी की मौत 30 जून को हो गई थी. इसकी जानकारी बेटे हर्ष को दी थी.

Advertisement

women Body found in freezer

'बेटे से बात करने के बाद फ्रीजर में रखा शव'

उसने कहा कि बेटा मुंबई में रहता है. इसलिए उसके आने के इंतजार में लायंस क्लब से फ्रीजर मंगवा कर शव को सुरक्षित रखा था. उसका कहना है कि पत्नी को पीलिया था. उसकी झाड़-फूंक करा रहा था. बीमारी से मौत हुई है. बेटा मुंबई में रहता है, उससे बात करने के बाद ही शव को फ्रीजर में रखा था. 

थाना प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लगेगा और उसकी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Advertisement
Advertisement