scorecardresearch
 

MP: सड़क पर गड्ढे की वजह से बाइक हादसा, पत्नी हुई घायल तो ड्राइवर पति के खिलाफ FIR

मध्य प्रदेश के इंदौर में सड़क हादसे में पत्नी के घायल होने पर पुलिस ने उसके पति के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक सड़क पर गड्डा होने की वजह से बाइक से पति-पत्नी गिर गए जिसके बाद दोनों घायल हो गए. पीड़ित रवि की पत्नी कोमा में चली गई जिसके बाद पुलिस ने उसी के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है.

Advertisement
X
पत्नी के घायल होने पर पति के खिलाफ FIR
पत्नी के घायल होने पर पति के खिलाफ FIR

मध्य प्रदेश के इंदौर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक सड़क हादसे में महिला के घायल होने पर पुलिस ने उसके ही पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. घटना एमआईजी क्षेत्र के बीआरटीएससी कॉरिडोर की है.

Advertisement

दरअसल इंदौर के एलआईजी चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन के कारण पुलिस के द्वारा बीआरटीएस के अंदर से यातायात को डायवर्ट किया गया था. रवि गौड़ अपनी पत्नी शानू गौड़ और बेटे जियांश के साथ जा रहे थे.

कोमा में पहुंची पत्नी

इसी दौरान सड़क पर मौजूद एक गड्ढे के कारण उनकी गाड़ी असंतुलित होकर गिर गई जिसमें पति रवि और उसके बच्चे को मामूली चोटें आई थी, वहीं उसकी पत्नी शानू गंभीर रूप से घायल हो गईं जो पिछले आठ दिनों से कोमा में है. 

पति के खिलाफ मामला दर्ज

इस मामले में पुलिस के द्वारा की गई जांच में यह बात सामने आई है कि पति रवि लापरवाही पूर्वक वाहन चला रहा था, जिसके कारण यह पूरा हादसा हुआ है. फिलहाल पुलिस के द्वारा इस मामले में पति के खिलाफ ही लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की है. 

Advertisement

पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है. यह घटना 14 सितंबर को हुई थी. पुलिस उस कंपनी की भी जांच कर रही जिसने इस रोड का निर्माण किया था. गड्ढे की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement