मध्य प्रदेश के बैतूल में पुलिस ने तीन चाकूबाज बदमाशों का जुलूस निकाला और न्यायालय में पेश किया. तीनों बदमाशों ने मंगलवार की रात 6 लोगों पर चाकुओं से जानलेवा हमला किया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ 9 मामले दर्ज किए है.
कोतवाली थाना क्षेत्र के खंजनपुर इलाके में मंगलवार की रात तीन बदमाशों ने अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों पर चाकू से हमले किए थे. इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है जिसे भोपाल रेफर किया गया है. बाकी पांच घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देने वाले तीनों बदमाशों पर अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं.
पुलिस ने चाकूबाज बदमाशों का जुलूस निकाला
इस मामले पर टीआई देवकरण डेहरिया ने बताया कि दो बदमाशों के बीच लड़ाई हो रही थी. इस दौरान इन्होंने 6 निर्दोष लोगों पर हमला किया गया. जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है. पांच का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. बदमाशों की पहचान शुभम पवार, रोशन शर्मा और निहाल भूमरकर के तौर पर हुई है. बदमाश रोशन शर्मा और यश राने से विवाद था.
तीन बदमाशों ने 6 स्थानीय लोगों को किया था घायल
बता दें, बैतूल के खंजनपुर इलाके में आए दिन हो रही आपराधिक वारदातों से लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को इसे लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इन लोगों ने घटनाओं पर अंकुश लगाने और इलाके में पुलिस चौकी खोलने की मांग कर ज्ञापन सौंपा.