मध्य प्रदेश के इंदौर में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है, जिसने पुलिस महकमे में खलबली मचा दी. पकड़े गए शख्स ने फर्जी पुलिस कमिश्नर बनकर इंदौर के थाना प्रभारियों को कॉल की. फिर थाने बुलाया. इसी मामले में एक थाना प्रभारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज उसे अरेस्ट किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, इंदौर क्राइम ब्रांच ने भोपाल से ओम सोनी नाम के युवक को गिरफ्तार किया है. उसने रविवार को चंदन नगर के टीआई मनोज मिश्रा को कॉल की थी. उसने कहा, 'मैं इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर बोल रहा हूं. तुम थाने आ जाओ'. इसके बाद पुलिस के आला अधिकारी थाने पहुंच गए.
कई अन्य थाना प्रभारियों को भी कॉल की
इसके अलावा और भी स्टाफ को थाने बुला लिया. मगर, थाने में तो कमिश्नर साहब पहुंचे ही नहीं. फिर थाना प्रभारी ने इसकी जानकारी अपने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी. इसी बीच पता चला कि अन्य टीआई (थाना प्रभारी) को भी इसी तरह की कॉल आई है. सभी को थाने बुलाया गया है. इसके बाद सभी ने पूरे मामले को इंदौर क्राइम ब्रांच के पास पंहुचाया.
पुलिस सिस्टम को समझना चाहता था आरोपी
इंदौर क्राइम ने मामले की जांच सर्विलांस की मदद से की तो मोबाइल नंबर भोपाल का निकला. इसके बाद पुलिस ने दबिश देकर पिज्जा की दुकान पर काम करने वाले ओम सोनी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वो छिंदवाड़ा का रहने वाला है. वो पुलिस सिस्टम को समझने के लिए थाना प्रभारियों को फोन लगा रहा था.
डीसीपी क्राइम ने कही ये बात
मामले में डीसीपी क्राइम के निमिश अग्रवाल ने बताया कि पुलिस ने ओम सोनी नामक शख्स को गिरफ्तार किया है. आरोपी थाना प्रभारियों को फोन कर परेशान कर रहा था. शिकायत पर ही आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.