गुना लोकसभा सीट पर एक बार दोबारा 'सेल्फी' चर्चाओं में है. ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मंच से बयान देते हुए कह दिया- "आप लोगों ने मुझे सेल्फी लेना सिखा दिया..."
प्रियदर्शिनी राजे ने बयान देते हुए कहा कि जितनी आसानी से आप लोग सेल्फी लेते हैं, उतनी ही आसानी से महाराज के हाथ मजबूत करें. महाराज को कभी अकेलापन महसूस न होने दें. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के मन में आज भी 2019 के लोकसभा चुनाव में हारने का मलाल है जो उनके भाषणों में देखा गया.
2019 के लोकसभा चुनाव में जब ज्योतिरादित्य सिंधिया के सामने बीजेपी ने केपी यादव को टिकट दिया था, उस वक्त एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमें केपी यादव गाड़ी में सवार ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ सेल्फी ले रहे थे. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने तंज कसा था कि जो लोग कल सेल्फी लेने के लिए लाइन में खड़े रहते थे, आज उन्हें महाराज के सामने टिकट दिया गया है. 2019 के चुनाव में यही जुमला चल निकला और ज्योतिरादित्य सिंधिया चुनाव हार गए.
दरअसल, गुना में लाड़ली बहना सम्मेलन के बैनर तले मातृशक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बीजेपी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य की धर्मपत्नी प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया बतौर मुख्यातिथि शामिल हुई थीं. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने मंच से भाषण देते हुए महिलाओं को संबोधित किया.
प्रियदर्शिनी राजे ने कहा, गुना के लोग सिंधिया परिवार को बहुत मानते हैं. महाराज आपके लिए एक नेता नहीं हैं बल्कि उनके दिल में गुना बसा हुआ है. यहां के बच्चे उनके हैं, बहनें उनकी हैं, माँ उनकी हैं. पिछले20 वर्षों में महाराज ने बहुत मेहनत की है.
बयान देते हुए प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया सेल्फी की बात कहने लगीं. आप लोग वोट डालने सेल्फी लेते हुए जाएंगे. प्रियदर्शिनी ने कहा- ''आप लोगों ने मुझे सेल्फी लेने सिखा दिया. मैं कभी सेल्फी नहीं लेती और न ही आज तक सीख पाई हूं, क्योंकि हाथ इतना ऊंचा नहीं पहुंच पाता.''
प्रियदर्शिनी ने कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं को नसीहत देते हुए कहा कि जितनी आसानी से सेल्फी लेते हो उतनी आसानी से महाराज के हाथ भी मजबूत करो. इस चुनाव में हम सभी माहिलायें महाराज के साथ खड़ी हैं, देखते हैं कि कौन उनका रास्ता रोकता है.
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया के बयान ने एक बार दोबारा 2019 के लोकसभा चुनाव की यादों को ताज़ा कर दिया है. मातृशक्ति कार्यक्रम से सांसद केपी यादव की पत्नी डॉक्टर अनुराधा यादव भी नदारद रहीं. हालांकि, इस बार ज्योतिरादित्य सिंधिया खुद बीजेपी से चुनाव लड़ रहे हैं.