scorecardresearch
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी को रास आई गुना की चौपाटी... पाटई के प्रसिद्ध परांठे चखे, मीठा पान भी किया टेस्ट

पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के चुनाव प्रचार में प्रियदर्शिनी राजे कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत की थी. लोकसभा चुनाव में सिंधिया को प्रचंड जीत मिली. चुनाव के बाद पहली बार गुना पहुंची प्रियदर्शिनी राजे ने लोगों से मुलाकात की है.

Advertisement
X
प्रियदर्शिनी राजे ने प्रसिद्ध पाटई के परांठे भी किए टेस्ट.
प्रियदर्शिनी राजे ने प्रसिद्ध पाटई के परांठे भी किए टेस्ट.

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की धर्मपत्नी को गुना की चौपाटी रास आ गई है. पति के चुनाव जीतने के बाद प्रियदर्शिनी पहली बार जनता से रूबरू हुईं. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने गुना में चौपाटी पर जाकर पाटई के परांठों का स्वाद चखा. प्रियदर्शिनी ने परांठा बनाने की रेसिपी की जानकारी ली. जिसके बाद भेलपुरी और सैंडविच को भी टेस्ट किया. प्रियदर्शिनी का स्वागत मीठे पान से किया गया. पान का स्वाद चखने के बाद प्रियदर्शिनी ने दुकानदार की तारीफ की. दुकानदार ने भी कह दिया आते रहिएगा.
 
प्रियदर्शिनी ने चौपाटी फूड जोन पर बैठे लोगों से भी चर्चा की. केंद्रीय मंत्री की पत्नी ने छात्रावास पहुंचकर स्कूली छात्राओं और महिलाओं से भी चर्चा की. देखें Video:- 

Advertisement


 
बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया जब लोकसभा चुनाव लड़ रहे थे, उस वक्त प्रियदर्शिनी राजे ने भी मोर्चा सम्हाला था. पति के चुनाव प्रचार में कंधे से कंधा मिलाकर मेहनत की थी. लोकसभा चुनाव में सिंधिया को प्रचंड जीत मिली. चुनाव के बाद पहली बार गुना पहुंची प्रियदर्शिनी राजे ने लोगों से मुलाकात की है.

Live TV

Advertisement
Advertisement