अगर आपने फिल्म 'पुष्पा' देखी होगी तो आपको उसमें आईपीएस शेखावत का किरदार जरूर पसंद आया होगा, जो एक अक्खड़ पुलिसवाला होता है. ऐसे ही मध्य प्रदेश के इंदौर में आईपीएस शेखावत जैसे दिखने वाले एक पुलिसकर्मी जितेंद्र सिंह तंवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह पुलिसकर्मी इंदौर में बाइक पर हाथ में सिगरेट लिए बिना हेलमेट के सड़कों पर घूमता नजर आया. इस दौरान लोग उसे शेखावत सर कहते हुए भी दिख रहे हैं. अब इस पुलिसकर्मी का बिना हेलमेट के बाइक चलाते हुए और वर्दी में सिगरेट पीने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके बाद कॉन्स्टेबल जितेंद्र सिंह तंवर ने लोगों से माफी मांगी है. वहीं मामला सामने आने के बाद पुलिस ने भी जांच के आदेश दिए हैं. खास बात यह है कि जितेंद्र सिंह तंवर फिल्म पुष्पा के एसपी शेखावत के किरदार से प्रेरित होकर उसी लुक में रहते हैं.
जितेंद्र सिंह तंवर ने खुद को फिल्मी किरदार एसपी शेखावत की तरह ढाल लिया है. उनका जो वीडियो वायरल है, उसमें मूंछों और हेयरस्टाइल के साथ पूरी तरह शेखावत के लुक को अपनाते हुए वर्दी में सिगरेट पीते दिखे. फिल्मी डायलॉग पर एक्टिंग भी की. इस वीडियो को अब तक 22 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. इंस्टाग्राम पर यूजर्स इसे लेकर कई तरह के कमेंट कर रहे हैं और पुलिस की छवि को लेकर भी सवाल खड़े कर रहे हैं.
कॉन्स्टेबल के खिलाफ जांच के आदेश
वीडियो वायरल होने के बाद इंदौर के पुलिस विभाग ने भी इसका संज्ञान लिया. एडिशनल डीसीपी (क्राइम) राजेश दंडोतिया ने बताया कि वीडियो वायरल करने वाला एक युवक है और उसके पीछे पुलिस रेडियो ट्रेनिंग में पदस्थ पुलिसकर्मी बिना हेलमेट, सिगरेट पीते हुए नजर आ रहा है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन और सार्वजनिक जगह पर सिगरेट पीने पर डीआईजी को जांच कर कार्रवाई करने का आदेश दिया है. वहीं शेखावत जैसे दिखने वाले इस पुलिसकर्मी ने लोगों से इसके लिए माफी मांगी है.