scorecardresearch
 

'भारत जोड़ो यात्रा' के MP आने से पहले राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी, इंदौर में मिली चिट्ठी

Bharat Jodo Yatra: भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले इंदौर में राहुल गांधी के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में राहुल गांधी को मारने की धमकी दी गई है. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
X
(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश आने से पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम से धमकी भरी चिट्ठी मिलने से हड़कंप मच गया है. चिट्ठी में कांग्रेस नेता को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इंदौर पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

वायनाड से कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को बम से उड़ाने का एक पत्र इंदौर में मिला है. पता चला कि धमकीभरा पत्र शुक्रवार सुबह एक मिठाई की दुकान के बाहर एक अज्ञात शख्स छोड़ गया था. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश में जुट गई है. 

दरअसल, चिट्ठी में 'भारत जोड़ो यात्रा' के इंदौर पहुंचने पर राहुल गांधी को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है.  पुलिस ने 'आजतक' को पुष्टि करते हुए बताया है कि अज्ञात शख्स के खिलाफ धारा 507 के तहत मामला दर्ज जांच शुरु कर दी गई है. 

आज भारत जोड़ो यात्रा का 72वां दिन है. कांग्रेस की इस यात्रा ने बीते 7 नवंबर को महाराष्ट्र में प्रवेश किया था. अभी तक महाराष्ट्र के नांदेड़, हिंगोली, वाशिम और अकोला जिलों की पदयात्रा की जा चुकी है. अपने महाराष्ट्र चरण के 12वें दिन शुक्रवार को यह यात्रा बालापुर (अकोला जिला) से शेगांव (बुलढाणा जिला) की ओर बढ़ी. 

Advertisement

यह 20 नवंबर को बुलढाणा जिले (महाराष्ट्र) के जलगांव जामोद से मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में प्रवेश करेगी. इसके बाद 21 नवंबर को विश्राम किया जाएगा.  बता दें कि 3 दिसंबर को राजस्थान के कोटा जिले में जाने से पहले यात्रा मध्य प्रदेश के 13 दिनों में छह जिलों-बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा से होकर गुजरेगी.

कन्याकुमारी से कश्मीर तक निकाली जाने वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' करीब 150 दिनों में 12 प्रदेशों से गुजरते हुए 3 हजार 570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. बता दें कि यह यात्रा 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement