scorecardresearch
 

राहुल बोले- MP में कांग्रेस 150 सीटें जीतेगी, शिवराज का पलटवार- ख्याली पुलाव पकाते रहिए

राहुल गांधी ने कहा, हमारी बैठक में लंबी चर्चा चली, हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है. कर्नाटक में हमने जो किया, हम वही MP में रिपीट करेंगे. शिवराज सिंह ने राहुल के दावों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''मन के बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. बीजेपी मध्यप्रदेश में 200 सीटें जीतने जा रही है. अब उनको ख्याली पुलाव पकाना है, तो पकाते रहें.''

Advertisement
X
राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान
राहुल गांधी और शिवराज सिंह चौहान

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के पार्टी नेताओं के साथ दिल्ली में बैठक की. इस बैठक में राहुल गांधी और मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, दिग्विजय सिंह समेत अन्य नेता भी मौजूद रहे. बैठक में आगामी एमपी चुनाव पर चर्चा हुई. बैठक के बाद राहुल गांधी ने दावा किया कि हम कर्नाटक की तरह एमपी में रिपीट करेंगे और राज्य में 150 सीटें जीतेंगे. राहुल के दावे पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पलटवार करते हुए कहा कि ख्याली पुलाव पकाते रहिए.

Advertisement

दरअसल, राहुल गांधी ने कहा, हमारी बैठक में लंबी चर्चा चली, हमारा आंतरिक आंकलन है कि हमें कर्नाटक में 136 सीटें मिली, हमें मध्य प्रदेश में 150 सीटें मिलने वाली है. कर्नाटक में हमने जो किया, हम वही MP में रिपीट करेंगे. वहीं, कमलनाथ ने बताया कि मध्यप्रदेश के चुनाव में करीब 4 महीने बचे हैं. बैठक में मध्यप्रदेश के भविष्य और राज्य के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई. हम जनता के मुद्दों को ध्यान में रखकर चुनावी मैदान में उतरेंगे. 

शिवराज सिंह ने किया पलटवार

शिवराज सिंह ने राहुल के दावों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, ''मन के बहलाने को बाबा ख्याल अच्छा है. बीजेपी मध्यप्रदेश में 200 सीटें जीतने जा रही है. अब उनको ख्याली पुलाव पकाना है, तो पकाते रहें.''

इस साल के आखिर में होंगे MP में चुनाव

Advertisement

230 विधानसभा सीटों वाले मध्यप्रदेश में इस साल के आखिरी में चुनाव होना हैं. एमपी के साथ मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ में भी चुनाव होंगे. पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने तीनों राज्यों में सरकार बनाई थी. हालांकि, 2020 में कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के नेतृत्व में कांग्रेस के विधायकों ने बगावत कर दी थी. इसके बाद राज्य में बीजेपी ने सरकार बनाई थी.  
 


 

Advertisement
Advertisement