scorecardresearch
 

राहुल गांधी की मानसिक आयु पर मुझे हमेशा से संदेह रहा है: CM शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है. उनकी तरफ से राहुल गांधी की समझदारी पर ही सवाल उठा दिए गए हैं. जोर देकर कहा है कि राहुल को देश में कहीं कोई विकास दिखाई ही नहीं देता है.

Advertisement
X
सीएम शिवराज सिंह चौहान
सीएम शिवराज सिंह चौहान

लोकसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भाषण ने खूब सुर्खियां बटोरीं हैं. गौतम अडानी के जरिए उन्होंने जिस तरीके से मोदी सरकार पर हमला बोला, देश की सियासत गरमा गई. अब बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तो बिना राहुल गांधी का नाम लिए जोरदार पलटवार किया ही, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी राहुल पर निशाना साधा है.

Advertisement

शिवराज के राहुल से तीखे सवाल

बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी के बयानों पर पलटवार करते हुए उनकी मानसिक आयु पर ही सवाल उठा दिया. भोपाल में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'भारत जोड़ो यात्रा में भी गए थे हरि भजन को ओटन लगे कपास. उनको पूरे देश में कहीं पर भी विकास समृद्धि समरसता दिखाई नहीं दी. मैं तो राहुल जी से स्वयं सवाल पूछना चाहता हूं, भारत जोड़ो यात्रा में भारत छोड़ो का काम करने वाले ही आपके इर्द-गिर्द क्यों थे? देश के खिलाफ काम करने वाले ही आपके दाएं और बाएं क्यों चल रहे थे? यात्रा ने दिया क्या है देश को यह तो बता दो?'

राहुल की मानसिक आयु पर सवाल

शिवराज सिंह चौहान ने आगे कहा कि 'राहुल जी की मानसिक आयु पर मुझे सदैव संदेह होता है. राष्ट्रपति जी के अभिभाषण पर जो बातें अभिभाषण में कही जाती हैं, उस पर चर्चा होती है. लेकिन अभिभाषण पर एक बात नहीं की और उद्योगपतियों के बारे में बोलते रहे और यह बात वह कर रहे हैं जो खुद जमानत पर हैं'

Advertisement

सीएम शिवराज ने कहा कि 'जब इनकी सरकारें थी तब देश को लूटा था इन्होंने. दुनिया में चारों तरफ उस समय केवल घोटालों की गूंज होती थी और भारत को घोटालों का देश बना दिया था. जो पार्टी सिर से लेकर पैर तक घोटाले में डूबी हो, वह बाकी मुद्दों पर बात भी कैसे करेगी'.

Advertisement
Advertisement