scorecardresearch
 

MP: रेलवे इंजीनियर को सेक्स वर्कर से हुआ प्यार, जिस्मफरोशी छोड़ शादी करने की बात पर प्रेमिका ने करा दी हत्या

मंदसौर में हुई एक रेलवे इंजीनियर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी प्रेमिका को देह व्यापार छोड़ने और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. फिर प्रेमिका ने अपने अन्य प्रेमी के साथ मिलकर दिक्षांत पंड्या को मौत के घाट उतार दिया.

Advertisement
X
प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या
प्रेमिका ने कराई प्रेमी की हत्या

मध्य प्रदेश के मंदसोर में हुई रेलवे इंजीनियर की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके अन्य प्रेमी को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि मृतक अपनी प्रेमिका को देह व्यापार छोड़ने और उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन प्रेमिका इसके लिए तैयार नहीं थी. 

Advertisement

रेलवे इंजीनियर दिक्षांत पंड्या की इन बातों से परेशान देह व्यापार करने वाली प्रेमी ने अपने अन्य प्रेमी के साथ मिलकर एक खौफनाक साजिश रची. मौका मिलते ही उसे गोलियों भून दिया. खुद को बचाने के लिए आरोपियों ने अपने मोबाइल फोन और कपड़ों को जला दिया. 

देह व्यापार करने वाली प्रेमिका ने कराई थी हत्या

इस घटना का खुलासा करते हुए मंदसोर एसपी अनुराग सुजानिया ने बताया कि गत 21 जनवरी को जिले के भावगढ़ थाना क्षेत्र के खोडाना गांव में तालाब के किनारे लाल रंग की कार में रतलाम रेल मंडल के रेलवे इंजीनियर दिक्षांत पंड्या का शव खून से लथपथ शव मिला था कार और उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे. 

शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और मुखबिर की सूचना पर ढोढर की रहने वाली युवती को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. सख्ती से की गई पूछताछ में युवती ने चौंकाने वाल खुलास किया. उसने बताया कि दिक्षांत पिछले 6 महिनों से रतलाम में रहने की जिद और गाली- गलोच करता रहता था. जिससे वह काफी परेशान हो गई थी. 20 जनवरी को दिक्षांत के साथ नीमच के जेतपुरा गांव में शादी समारोह में गई थी. वह वो रतलाम जाने की जिद करने लगा. 

Advertisement

रेलवे इंजीनियर को कार में मारी की गोलियां

उसने अपने प्रेमी मोहसिन लाल को इस बार में बताया और प्लान बनाकर दिक्षांत को परवलिया गांव ले गए. जहां मोहसिन ने दीक्षांत को कार में चार गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. फिर प्रेमिका ने कार ड्राइव कर लाश को ठिकाने लगया. सबूत मिटाने के लिए उन्होंने कपड़े, बाइक को जला दिया. इसके बाद दोनों फरार हो गए. 

पुलिस ने प्रेमिका और उसके अन्य प्रेमी को किया अरेस्ट

पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सभी मुखबिरों को अलर्ट किया और मोहसीन को राजस्थान के अखेपुर की और जाते समय गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला देह व्यापार में लिप्त है और बांछड़ा समुदाय की है. आरोपी मोहसीन पर पहले भी अवैध हथियार और मादक पदार्थ तस्करी के प्रकरण दर्ज है. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश कर रिमांड मांगा है. ‌

Live TV

Advertisement
Advertisement