मध्य प्रदेश के रायसेन-भोपाल मार्ग पर जाखा पुल के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. एसडीम की बोलेरो गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना भीषण था कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 7 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रायसेन लाया गया है. चार लोगों का यहां इलाज किया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. उनको कंपाउंड फ्रैक्चर हुए हैं. उनको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर किया गया है. फिलहाल उन सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है. घायलों में 2 बच्चे भी शामिल हैं. ऑटो में भोपाल स्थिति अयोध्या बायपास का रहने वाला पूरा परिवार सवार था.
यह भी पढ़ें- MP News: मंडला में चुनावी डयूटी में लगे सरकारी कर्मचारी की हार्ट अटैक से मौत
धार्मिक आयोजन में गया था परिवार
बताया जा रहा है कि ऑटो भोपाल की तरफ जा रहा था. हादसे का शिकार हुआ यह परिवार नकतरा के पास चिलवाहा में एक धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए कल आया था. इसके बाद वे अपने घर लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि ओवर टेक करने के दौरान एसडीएम की कार ने जोरदार तरीके से टक्कर मार दी थी.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद सड़क पर चीख-पुकार मच गया. राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने घायलों को ऑटो से निकाला और अस्पताल पहुंचाने में मदद की. इस हादसे में जिस व्यक्ति की मौत हुई है, उसकी पहचान नारायण सिंह के रूप में की गई है.