प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित टिप्पणी के बाद कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. उन्हें मंगलवार सुबह पटेरिया को गिरफ्तार कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने उन्हें दमोह के हटा कस्बे स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया है. वहीं कांग्रेस ने भी उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के निर्देश दिए थे. इसके बाद एमपी पुलिस ने राजा पटेरिया के खिलाफ मामला दर्ज किया था. उनके खिलाफ पन्ना के पवई पुलिस थाने में IPC की धारा 451, 504, 505 (1-B), 505 (1-C), 506, 153-B (1)(C) के तहत मामला दर्ज किया गया था.
कांग्रेस ने पटेरिया को दिया नोटिस
इस मामले में मध्य प्रदेश कांग्रेस ने राजा पटेरिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया. साथ ही उनसे 3 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए. इससे पहले कांग्रेस ने पटेरिया के बयान से खुद अलग-थलग कर लिया था.
क्या है मामला?
सोमवार को सोशल मीडिया पर राजा पटेरिया का एक वीडियो वायरल हुआ था. इसमें पटेरिया कुछ कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं. वे कहते नजर आ रहे थे कि मोदी चुनाव खत्म कर देगा, मोदी धर्म, जाति, भाषा के आधार पर बांट देगा, दलितों का आदिवासियों का और अल्पसंख्यकों का जीवन खतरे में है, यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तैयार रहो. हालांकि, बाद में वे कहते हैं कि हत्या मतलब हार.
पटेरिया ने बयान पर दी थी सफाई
राजा पटेरिया ने वीडियो वायरल होने के बाद कहा था कि उनका मतलब अगले चुनाव में बीजेपी को हराने से था. उन्होंने कहा, यह फ्लो में हुआ. लेकिन जिस व्यक्ति ने ये वीडियो रिकॉर्ड किया, उसने बस यही हिस्सा उठाया. राजा ने कहा कि ये वीडियो एडिट किया गया है. मेरा वो मतलब नहीं था. मेरे बयान को तोड़कर पेश किया गया.
बयान के बाद बीजेपी ने साधा निशाना
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया के बयान पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पटेरिया जी के बयानों को मैंने सुना, उससे स्पष्ट होता है कि यह महात्मा गांधी की कांग्रेस नहीं है. उन्होंने कहा कि इटली की कांग्रेस है और इटली की मानसिकता मुसोलिनी की है. राहुल गांधी की यात्रा में स्वरा भास्कर, कन्हैया कुमार, सुशांत चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैंने एसपी को इस मामले में तत्काल FIR के निर्देश दिए हैं.
ये भी देखें