मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा नगर से एक किलोमीटर दूर स्थित प्रवेश द्वार के पास शनिवार सुबह एक दूध का टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही स्थानीय लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. जिसके बाद लोग बाल्टी, डब्बे, गैलन सहित अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए और टैंकर से दूध भरने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दूध की लूट कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: डीजल टैंकर पलटा, मदद करने की बजाय लूटने लगे लोग
स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक टैंकर आयस्टर फ्रेश मिल्क लिमिटेड कंपनी का था. यह टैंकर नरसिंहगढ़ से देवास की तरफ दूध लेकर जा रहा था. इसी दौरान टैंकर की स्टीयरिंग फेल हो गई. जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि, इस हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं. दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
टैंकर में था 15 हजार लीटर दूध
बताया जाता है कि टैंकर में करीब 15 हजार लीटर दूध भरा हुआ था. जिसमें से लगभग आधा दूध खेत में बह गया. सूचना मिलते ही बोड़ा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम में आरक्षक देवेंद्र दांगी भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें: MP: पति की प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला, तीन की मौत, एक लापता
इस हादसे के चलते कुछ देर के लिए जाम भी लगा गया था. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल टैंकर को सड़क से हटाकर जाम हटवा दिया गया है.