scorecardresearch
 

MP में पलटा दूध से भरा टैंकर, बाल्टी और डिब्बे लेकर लूटने पहुंचे लोग- video

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में दूध ले जा रहा एक टैंकर पलट गया. दूध से भरे टैंकर के पलटने की खबर जैसे ही ग्रामीणों को लगी तो वो बाल्टी और गैलन लेकर दूध भरने पहुंच गए. दूध के लूटने का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
X
दूध लूटते लोग
दूध लूटते लोग

मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के बोड़ा नगर से एक किलोमीटर दूर स्थित प्रवेश द्वार के पास शनिवार सुबह एक दूध का टैंकर पलट गया. टैंकर पलटते ही स्थानीय लोगों में दूध लूटने की होड़ मच गई. जिसके बाद लोग बाल्टी, डब्बे, गैलन सहित अन्य बर्तन लेकर पहुंच गए और टैंकर से दूध भरने लगे. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे दूध की लूट कर रहे हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: डीजल टैंकर पलटा, मदद करने की बजाय लूटने लगे लोग

स्टीयरिंग फेल होने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक टैंकर आयस्टर फ्रेश मिल्क लिमिटेड कंपनी का था. यह टैंकर नरसिंहगढ़ से देवास की तरफ दूध लेकर जा रहा था. इसी दौरान टैंकर की स्टीयरिंग फेल हो गई. जिससे टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. हालांकि, इस हादसे में टैंकर चालक और क्लीनर सुरक्षित हैं. दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है.

टैंकर में था 15 हजार लीटर दूध

बताया जाता है कि टैंकर में करीब 15 हजार लीटर दूध भरा हुआ था. जिसमें से लगभग आधा दूध खेत में बह गया. सूचना मिलते ही बोड़ा पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. टीम में आरक्षक देवेंद्र दांगी भी शामिल थे.

यह भी पढ़ें: MP: पति की प्रताड़ना से तंग आकर बच्चों के साथ नदी में कूदी महिला, तीन की मौत, एक लापता

Advertisement

इस हादसे के चलते कुछ देर के लिए जाम भी लगा गया था. हालांकि, पुलिस ने मामला दर्ज करके हादसे की वजहों की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल टैंकर को सड़क से हटाकर जाम हटवा दिया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement