scorecardresearch
 

अधिकारी का घूस लेते Video वायरल, छात्रावास अधीक्षक ने सीएम शिवराज से लगाई न्याय की गुहार

मध्य प्रदेश के राजगढ़ से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक छात्रावास के अधिकारी ने अपने ही विभाग के जिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. साथ ही सीएम शिवराज सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई है.

Advertisement
X
घूसखोरी का वीडियो वायरल.
घूसखोरी का वीडियो वायरल.

मध्य प्रदेश में राजगढ़ से घूसखोरी का मामला सामने आया है. यहां एक छात्रावास के अधिकारी ने अपने ही विभाग के जिला अधिकारी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए, सीएम शिवराज सिंह चौहान से न्याय की गुहार लगाई है. जिसका एक वीडियो वायरल भी हुआ है. मामला ब्यावरा में आदिमजाति कल्याण विभाग के बालक उत्कृष्ट छात्रा वास का है. यहां के अधीक्षक ने जिला संयोजक पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है.

Advertisement

अधीक्षक ब्रजमोहन शर्मा के अनुसार, वह आदिमजाति कल्याण विभाग के उत्कृष्ट बालक छात्रा में अधीक्षक के पद पर पदस्थ हैं. यहां छात्रावास में रहने वाले छात्रों के रहने व खाने पीने के लिए पैसा आता है. जिसमें बालिकाओं के लिए 1500 और बालकों के लिए 1460 रुपए प्रति माह आते हैं. उनका आरोप है कि उस राशि में से आदिमजाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक केके शर्मा 10 हजार रुपए का हिस्सा मांगते हैं.

देखें वीडियो...

ब्रजमोहन शर्मा ने बताया कि अगर उन्हें पैसे नहीं दिए जाते हैं तो वह हमें नोटिस जारी कर देते हैं. उन्होंने बताया कि वह सिर्फ उनसे ही नहीं, बल्कि और भी लोगों से इसी तरह पैसे ऐंठते हैं. इसी साल जुलाई 2022 में उन्होंने तलेन कन्या छात्रावास में बिना किसी बात के नोटिस जारी कर दिया था. जिसके बाद केके शर्मा के घर पर जाकर तलेन कन्या छात्रावास के अधीक्षक ने 10 हजार रुपये दिए थे.

Advertisement

सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हुआ है. अब देखना ये होगा कि सीएम शिवराज सिंह इस पर क्या कार्रवाई करते हैं.

 

Advertisement
Advertisement