केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने मध्य प्रदेश से राज्यसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीजेपी ने बीती शाम मध्य प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए कुरियन को अपना उम्मीदवार घोषित किया, जो ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा में चुने जाने के बाद खाली हुई थी.
मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी तथा अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री कुरियन बुधवार सुबह भोपाल पहुंचे, जहां प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा ने उनका स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से राजधानी में उनके आधिकारिक आवास पर मुलाकात की.
पार्टी प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने बताया कि बाद में केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन ने मुख्यमंत्री यादव, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा समेत प्रदेश भाजपा प्रमुख वीडी शर्मा की मौजूदगी में राज्य विधानसभा परिसर में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
केंद्रीय संचार मंत्री सिंधिया ने इस साल की शुरुआत में आम चुनावों में गुना निर्वाचन क्षेत्र से चुने जाने के बाद अपनी राज्यसभा सीट खाली कर दी थी. 9 राज्यों में खाली पड़ी 12 राज्यसभा सीटों के लिए 3 सितंबर को चुनाव होंगे.
मध्य प्रदेश की 11 राज्यसभा सीटों में से 3 कांग्रेस के पास और 7 सत्तारूढ़ बीजेपी के पास हैं. अगर चुनाव होता है तो विपक्ष भी उम्मीदवार उतारता है तो केरल के नेता कुरियन मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी की ताकत को देखते हुए आसानी से जीत सकते हैं.
230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा में भाजपा के 163 विधायक हैं, कांग्रेस के 64 और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) का एक विधायक है. फिलहाल दो सीटें खाली हैं.