मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व (PTR) मैनेजमेंट ने रक्षाबंधन को बाघों की सुरक्षा और संवर्धन के बारे में जागरूकता फैलाने के मौके के रूप में इस्तेमाल किया. इसके लिए रिजर्व के आसपास के गांवों और छोटे शहरों में बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधते हुए टाइगर मास्क पहना.
पीटीआर ने 'X' पर एक पोस्ट में कहा, ''तीसरे साल लगातार पेंच टाइगर रिजर्व ने रक्षाबंधन का त्योहार एक अनोखे अंदाज में बाघ रक्षा दिवस के रूप में मनाया है. परंपरा को जारी रखते हुए इस बार हमने 130 गांवों, टाइगर रिजर्व के पास के कुछ छोटे कस्बों समेत सिवनी और छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में यह बाघ रक्षा दिवस मना रहे हैं, जिसमें बाघ का मास्क पहनकर गांववालों और समाज के बीच राखी बांधी जा रही है. यह राखी का धागा भाई-बहन के रिश्ते की तरह बाघों और वन्यजीवों की सुरक्षा का प्रतीक है.
जैसे एक बहन अपने भाई की लंबी उम्र और अपनी सुरक्षा के लिए राखी बांधती है, वैसे ही हम सबने आज वादा किया है कि हम अपने जंगल के बाघों और अन्य वन्यजीवों की रक्षा करेंगे. यह अनोखा रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि एक संकल्प है - हमारे जंगल और वन्यजीवन की सुरक्षा का, उनकी सुरक्षा में अपना योगदान देने का. आइए, इस रक्षाबंधन पर हम सब मिलकर बाघों के संरक्षक बनें, क्योंकि उनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है.''
पेंच टाइगर रिजर्व की तरफ से शेयर किए गए इस वीडियो में बाघ का मुखौटा पहने बहनें ने अपने भाइयों को राखी बांधती आ रही हैं.
तीसरे साल लगातार, पेंच टाइगर रिजर्व ने रक्षाबंधन का त्योहार एक अनोखे अंदाज - बाघ रक्षा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। परंपरा को जारी रखते हुए, इस बार हमने 130 गांवों, टाइगर रिजर्व के पास के कुछ छोटे कस्बों और सिवनी तथा छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में यह बाघ रक्षा दिवस मना रहे… pic.twitter.com/1E5m5hEFNH
— Pench Tiger Reserve (@PenchMP) August 19, 2024