scorecardresearch
 

MP: स्विमिंग पूल में डूबने से थियेटर आर्टिस्ट रमेश अहीर की मौत, कई थियेटरों में कर चुके हैं काम

भोपाल में थिएटर आर्टिस्ट रमेश अहीर की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की है. यह हादसा प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में हुआ है. थियेटर आर्टिस्ट रमेश अहीर कई थियेटरों में परफॉर्म कर चुके थे. हाल ही में बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्होंने बिरसा मुंडा का किरदार निभाया था.

Advertisement
X
थियेटर आर्टिस्ट रमेश अहीर
थियेटर आर्टिस्ट रमेश अहीर

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में थिएटर आर्टिस्ट रमेश अहीर की स्विमिंग पूल में डूब कर मौत हो गई. घटना गुरुवार सुबह की है. यह हादसा प्रकाश तरण पुष्कर के स्विमिंग पूल में हुआ है. रमेश अहीर की जिस स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हुई है, उसे भोपाल के वीआईपी (VIP) स्विमिंग पूल में से एक माना जाता है. यहां कई आईएएस (IAS), आईपीएस (IPS), मंत्रियों और विधायकों के बच्चे भी तैराकी सीखने आते हैं.

Advertisement

'आजतक' से बात करते हुए टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया, "रमेश अहीर रोज की तरह सुबह 10 बजे स्विमिंग पूल पहुंच गए थे. यहां रमेश स्विमिंग पूल के कम गहराई वाले हिस्से में तैराकी सीख रहे थे. इसी दौरान वह अचानक स्विमिंग पूल के 16 फीट गहरे हिस्से में चले गए. जब रमेश गहरे पानी में डूब रहे थे, तो इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा गार्डों ने उन्हें पानी से बाहर निकाल लिया."

हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही हुई मौत 

उन्होंने आगे बताया, "आनन-फानन में रमेश अहीर को पास के ही जेपी हॉस्पिटल लेकर गए. मगर, वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद तरण पुष्कर को बंद कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज करके जांच कर रही है."

Advertisement

हाल ही में बिरसा मुंडा का निभाया था किरदार 

थियेटर आर्टिस्ट रमेश अहीर कई थियेटरों में परफॉर्म कर चुके थे. हाल ही में वो बिरसा मुंडा जयंती पर बिरसा मुंडा का किरदार निभाए चुके थे. लोगों ने बिरसा मुंडा के किरदार को काफी सराहना भी की थी. रमेश अहीर देश के अलग-अलग जगहों पर जाकर अपना अदाकारी का लोहा मनवा चुके हैं. 

Advertisement
Advertisement