मध्य प्रदेश के पन्ना राजघराने की महारानी जीतेश्वरी देवी को गिरफ्तार किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने भगवान जुगल किशोर मंदिर में हंगामा किया और शासकीय कार्य में बाधा डाली. बताया जा रहा है कि महारानी जीतेश्वरी देवी ने कृष्ण जन्माष्टमी की आरती के दौरान अपने अनुसार पूजा पद्धति कराने का प्रयास किया था. इस दौरान मंदिर में मौजूद पुजारियों और लोगों ने इसका विरोध किया.
हंगामे के बीच आरती चलती रही और जीतेश्वरी देवी चवंर डुलाती रहीं. इसके बाद उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश करने का प्रयास किया और वो जमीन पर गिर गईं, जिससे हंगामा हो गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पन्ना पुलिस ने जीतेश्वरी देवी को मंदिर के गर्भगृह से बाहर निकाला और परिसर से बाहर कर दिया. इस मामले का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पन्ना के इतिहास में ये अब तक की सबसे निंदनीय घटना मानी जा रही है. इस मामले में पुलिस भी फूंक- फूंककर कदम रख रही है.
मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक ने क्या कहा?
पुलिस अधीक्षक साई कृष्ण एस थोटा ने बताया कि गुरुवार को पन्ना के ऐतिहासिक जुगल किशोर मंदिर में हंगामा करने और आरती के दौरान व्यवधान पैदा करने के साथ ही सरकारी कार्य में बाधा डालने के मामले में जीतेश्वरी देवी को धारा 295 ए ओर 353 आईपीसी की धाराओं के तहत अरेस्ट किया गया है.
शहर में चर्चाएं हैं कि पुलिस ने पन्ना महारानी को घसीटते हुए मंदिर से बाहर उठाकर फेंक दिया. इस पूरे मामले को लेकर देर रात तक हंगामा होता रहा. पुलिस द्वारा जीतेश्वरी देवी को मंदिर से बाहर करने का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह पुलिस उन्हें घसीटते हुए बाहर कर रही है.
गिरफ्तारी के बाद क्या बोलीं महारानी, देखें Video
महारानी ने लगाए 65 हजार करोड़ के डिफेंस वेलफेयर फंड के गबन के आरोप
गिरफ्तार करने के बाद जीतेश्वरी देवी को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी गई और उन्हें जेल भेज दिया गया. जेल जाते-जाते पन्ना महारानी ने 65 हजार करोड़ के डिफेंस वेलफेयर फंड के गबन के आरोप लगाए.
पूरे घटनाक्रम को लेकर क्या बोलीं महारानी जीतेश्वरी देवी?
महारानी जीतेश्वरी देवी ने कहा कि ये हमारे खिलाफ दूसरी बार षड्यंत्र किया गया है. उन्होंने कहा कि दरअसल, ये वेलफेयर फंड के 65 हजार करोड़ के गबन का मामला है. पुलिस अपनी जगह पर ठीक है, लेकिन मंदिर के पुजारियों ने उन पर झूठे आरोप लगाए हैं. हमारे साथ बुरा बर्ताव किया है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
महारानी जीतेश्वरी देवी के वकील ने क्या कहा?
जीतेश्वरी देवी के वकील एमएल अवस्थी ने आजतक से बात करते हुए बताया कि कोर्ट में जमानत के लिए प्रयास करेंगे, क्योंकि मेरे क्लाइंट ने परंपरा बदलने का विरोध जताया था. लेकिन जिस तरह से उनके साथ व्यवहार किया गया, वो बेहद निंदनीय है. वह न केवल राजघराने से हैं, बल्कि एक महिला भी हैं और उनके स्वाभिमान को ठेस पहुंची है. उनके नशे में होने की बात बोली जा रही है, यह गलत है. अभी तो पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट भी पेश नहीं की है. हम जल्द बेल के लिए अप्लाई करेंगे और उम्मीद है कि महारानी जीतेश्वरी देवी को जमानत मिल जाएगी.