मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आरोपी के कपड़े उतरवाकर लाठी, डंडे और बेल्ट से पीटे जाने मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि पुलिस दो दिन पहले आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था.
जानकारी के मुताबिक दुष्कर्म की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पीट-पीटकर थाने ले गए. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 26 जनवरी को जीरापुर क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ रेप की वारदात हुई थी. आरोपी की पहचान सुनील दांगी के तौर पर हुई है, जो 17 साल की नाबालिग को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था.
Maharashtra: 6 साल की मासूम के साथ रेप, घटना के विरोध में ग्रामीणों ने निकाला कैंडल मार्च
रेप के आरोपी को कपड़े उतरवाकर जमकर पीटा
पुलिस का कहना है कि पीड़िता का मेडिकल करवा लिया गया है. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, उसकी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
पीड़िता के परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया था. लेकिन दुष्कर्म की सूचना पर गांव के कुछ लड़कों ने आरोपी के कपड़े उतरवाकर पीटा. इस पूरे मामले में जीरापुर थाना प्रभारी अजय यादव ने बताया कि उक्त वायरल वीडियो में दिख रहे आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. जल्द ही सभी के खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.