मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में एक आदिवासी महिला के साथ बलात्कार का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला जन्माष्टमी पर राखी बांधने अपने भाई के घर आई थी. पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि पेट में दर्ज की वजह से वह शराब पीकर सो गई थी. उसी दौरान गांव का रहने वाला रज्जाक उसके घर में घुसा और दुष्कर्म किया. उसके चीखने की आवाज सुनकर भाई आया और आरोपी को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया.
इसके बाद आरोपी को स्थानीय थाने लेकर गए और शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर उसका मेडिकल करवाया और आरोपी रज्जाक के खिलाफ 64A समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.
घर में घुसकर आदिवासी महिला से रेप
इस मामले पर एसडीओपी मोनिका तिवारी ने बताया कि एक महिला ने रात में रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और मामले की गहाई से जांच की जा रही है. उसे सख्त से सख्त सजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वो अपने मुंहबोले भाई को जन्माष्टमी पर राखी बांधने आई थी. अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा और उसने दवा के तौर पर महुआ की शराब पीली थी. जिसका फायदा उठाकर गांवके रज्जाक ने उसके साथ गलत हरकत की. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है, पुलिस द्वारा उसकी काउंसलिंग भी कराई जा रही है.