scorecardresearch
 

'2 मिनट में गुंडागर्दी भुला दूंगा तुम्हारी', जब कलेक्टर ने भू-माफिया की निकाली हेकड़ी, Video

रतलाम में दूसरों की जमीन पर कब्जा करन वाले भू-माफिया को जिले के कलेक्टर ने जमकर फटकारा. कलेक्टर ने कहा कि दूसरों को धराना-धमकाना बंद कर दो नहीं तो दो मिनट में गुंडागर्दी निकला दूंगा, नेस्तनाबूद कर दूंगा. भू-माफिया संबंधित जमीन को अपना बता रहा था. जिस पर कलेक्टर ने कहा कि लोगों के पास पूरे कागज हैं.

Advertisement
X
भू-माफिया को रतलाम कलेक्टर ने लगाई लताड़.
भू-माफिया को रतलाम कलेक्टर ने लगाई लताड़.

एमपी के रतलाम का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें जिले के कलेक्टर एक व्यक्ति को डांटते नजर आ रहे हैं. व्यक्ति के बारे में कलेक्टर को शिकायत मिली थी वह दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहा है.

Advertisement

जब लोग उससे मिलने गए तो डराने-धमकाने लगा. इसके बाद कलेक्टर मौके पर पहुंचे और भू-माफिया को जमकर लताड़ लगाई. वीडियो में कलेक्टर के सामने खड़ा शख्स संबंधित जमीन को अपना बता रहा है, जिस पर कलेक्टर कहते हैं कि लोगों के पास जमीन के कागज हैं. 

देखें वीडियो...

जानकारी के मुताबिक, जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवशीं को शिकायत मिली थी कि अज्जू शेरानी नाम का व्यक्ति दूसरों की जमीन पर अवैध कब्जा करता है. जब लोग उससे जमीन संबंधी बात करते हैं कि उन्हें धमकाता है. 

शिकायत सामने आने के बाद कलेक्टर पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहां अज्जू शेरानी अपने कुछ लोगों के साथ मौजूद था. कलेक्टर ने जब उससे शिकायत के बारे पूछा तो उनसे कहा कि यह जमीन मेरी है. रोड भी मेरी जमीन से निकला हुआ है. 

Advertisement

अज्जू के इतना कहते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने उसे जमकर लताड़ लगाई. कलेक्टर ने कहा कि किसी को डराओ-धमकाओ मत, अगर ऐसा करोगे तो मैं तुम लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करूंगा. 

कलेक्टर ने कहा कि मेरा दो टूक कहना है कि अगर किसी की तरफ आंख उठा देखा तो याद रखना नेस्तनाबूद कर दूंगा, दो मिनट में सारी गुंडागर्दी भूला दूंगा. 

नहीं चलेगी ऐसा गुंडागर्दी - कलेक्टर

कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जानकारी देते हुए कहा कि मिडटाउन कॉलोनी क्षेत्र से भू-माफिया अज्जू शेरानी के खिलाफ शिकायत मिल रहीं थी कि वह लोगों की जमान पर कब्जा कर रहा है. लोगों को उनकी जमीन पर निर्माण करने से भी रोक रहा है.

भू-माफिया के खिलाफ एक्शन लेते हुए आज जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है. जमीन उनके मालिकों को वापस दिलाई गई है. जिले में किसी भी तरह से दूसरों की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा. ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement