मध्य प्रदेश के रतलाम जिले से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी भाभी को जिंदा जलाकर मार डाला. इसके बाद जो खुलासा हुआ, उसने सबको हैरान कर दिया. मामला रिंगनोद थानाक्षेत्र के ढोढर गांव का है. कुछ दिन पहले प्रकाश नामक शख्स ने यहां घर पर सुसाइड कर लिया था. वह यहां बीवी निर्मला (33) और दो बच्चों के साथ रहता था.
प्रकाश के सुसाइड की खबर जब उसके बड़े भाई सुरेश को लगी तो उसे अपनी ही भाभी पर शक हुआ. 40 साल के सुरेश को लगा कि भाभी निर्मला के कारण ही उसके भाई ने सुसाइड किया है. इसके बाद उसने भाभी को मारने का प्लान बनाया.
22 दिसंबर को वह निर्मला के घर आ धमका. उसने लोहे की रॉड से निर्मला के सिर पर वार करके पहले उसे घायल कर दिया. फिर पेट्रोल छिड़ककर भाभी को आग के हवाले कर दिया. इससे निर्मला की मौत हो गई. वहीं, आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद वहां से फरार हो गया.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जहां उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बताया जा रहा है कि जब तक महिला जलकर मर नहीं गई, तब तक सुरेश घटना स्थल पर किसी को आने नहीं दिया. एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा जाएगा. वहीं, महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया गया है. पीड़ित परिवार वालों का महिला की मौत के बाद से रो-रोकर बुरा हाल है.