scorecardresearch
 

MP: फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस, दहशत में आए लोग, कई अस्पताल में भर्ती

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई. जिससे लोग दहशत में आ गए. हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने अंदर फंसे मजदूरों को बाहर निकाला. फिलहाल अभी स्थिति नियंत्रण में है.

Advertisement
X
फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस
फैक्ट्री में लीक हुई अमोनिया गैस

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में एक फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हो गई. जिससे कुछ लोग प्रभावित हुए और दहशत फैल गई. जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने यूनिट से श्रमिकों को सुरक्षित निकाला. जानकारी मुताबिक घटना मंगलवार रात करीब 10.30 बजे जिले के जौरा कस्बे में हुई, जिसके बाद पुलिस, दमकल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे व रिसाव को बंद कराया.

Advertisement

सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) त्रिलोचन गौड़ ने बताया कि जौरा कस्बे में पोरवाल आइस फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक हुई. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह अमोनिया लीक था. जिसके बाद पुलिस और प्रशासन ने तुरंत पानी छिड़का, गैस लीक को रोका और स्थिति को नियंत्रण में लाया. उन्होंने विस्तार से बताए बिना कहा कि कुछ प्रभावित लोगों को चिकित्सा उपचार दिया गया है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान: ब्यावर के अवैध केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक, मालिक समेत 3 की मौत, 50 से ज्यादा बीमार

अधिकारी ने बताया कि फैक्ट्री के बगल में एक पुलिस लाइन है. रात में टहलने वाले कुछ पुलिसकर्मियों ने सबसे पहले गैस लीक होने का एहसास किया और सबसे पहले प्रतिक्रिया देने वाले के रूप में काम किया. गौड़ ने बताया कि गैस रिसाव का तुरंत पता लगा लिया गया. जिससे कोई बड़ी घटना नहीं घटी. इसके बाद फैक्ट्री से मजदूरों को तुरंत वहां से हटा दिया गया.

Advertisement

एसडीएम ने बताया कि दमकल विभाग ने पानी का छिड़काव कर गैस रिसाव पर तुरंत काबू पा लिया. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

Live TV

Advertisement
Advertisement