scorecardresearch
 

MP: रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई, लगवाए 'जय श्री राम के नारे'

मध्य प्रदेश के रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की बेरहमी से पिटाई का मामला सामने आया है. वीडियो में आरोपी बच्चों की थप्पड़ और चप्पल से पिटाई करते हुए नजर आ रहा था और उनसे जबरदस्ती जय श्री राम के नारे भी लगवाए. इसकी सूचना मिलने के बाद माणिक चौक थाने की पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
रतलाम में नाबालिग को युवक ने बेरहमी से पीटा
रतलाम में नाबालिग को युवक ने बेरहमी से पीटा

रतलाम में तीन नाबालिग बच्चों की पिटाई करने का मामला सामने आया है. जहां आरोपी उनकी पिटाई कर रहा था. आरोपी बच्चों को गालियां देते हुए बेरहमी से थप्पड़ और चप्पल से मार रहा था.

Advertisement

इस दौरान वो बच्चों से जय श्री राम के नारे भी लगाने के लिए कह रहा है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसके बाद पुलिस हरकत में आई.इस पूरे मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामल दर्ज कर बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी थी. 

गुस्साए लोगों ने थाने का घेराव किया

इस घटना को लेकर गुस्साए लोगों ने बीती रात माणिक चौक थाने का घेराव किया. हालांकि बाद में पुलिस के आला अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटा दिया. पुलिस के अनुसार अमृत सागर उद्यान का वीडियो करीब डेढ़ महीने पुराना है जो बीते कुछ दिनों से वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश: कुत्तों ने चबा लिया नवजात का शरीर, पुलिस को मिला सिर्फ सिर!

वहीं बच्चों के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है.  माणिक चौक थाने की पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मरीज के दाएं के बजाए बाएं पैर का ऑपरेशन, डॉक्टर्स और हॉस्पिटल पर लगा 1 करोड़ 20 लाख का जुर्माना

 

पुलिस ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले पर रतलाम के एडिशनल एसपी राकेश खाखा ने कहा कि माणिक चौक थाने में केस दर्ज किया गया है और इसको लेकर छानबीन की जा रही है. उन्होंने आगे कहा कि पीटने वाले युवक की पहचान हो गई है और पुलिस कार्रवाई कर रही है. अधिकारी ने कहा कि वायरल वीडियो की भी जांच कराई जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement