scorecardresearch
 

मानहानि के मामले में जमानत के बाद दिग्विजय सिंह ने कही ये बात, BJP नेता बोले- वह शेखी बघार रहे

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह को एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मामले में शनिवार को जमानत दे दी. इसके बाद उन्होंने कहा कि वह चार राज्यों में मामलों का सामना कर रहे हैं. हालांकि उनके इस बयान पर बीजेपी नेता बीडी शर्मा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह शेखी बघार रहे हैं.

Advertisement
X
दिग्विजय सिंह औऱ वीडी शर्मा
दिग्विजय सिंह औऱ वीडी शर्मा

कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह को एक विशेष अदालत ने भाजपा नेता द्वारा दायर मानहानि के मामले में शनिवार को जमानत दे दी. इसके बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह चार राज्यों में मामलों का सामना कर रहे हैं. हालांकि बीजेपी नेता वीडी शर्मा ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह शेखी बघार रहे हैं कि उन पर चार राज्यों में मुकदमे चल रहे हैं. दरअसल, दिग्विजय सिंह के वकील अजय गुप्ता ने बताया कि सांसदों और विधायकों के खिलाफ मामलों की सुनवाई कर रही अदालत ने कांग्रेस नेता को 2014 में दायर मानहानि के मामले में राहत दी है. कोर्ट ने दिग्विजय सिंह को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा था.

Advertisement

एजेंसी के मुताबिक दिग्विजय सिंह ने कहा अदालत ने मुझे जमानत दे दी है. साथ ही कागज लहराते हुए उन्होंने कहा कि मैंने ये सभी पत्र 2014-15 में लिखे हैं. सीबीआई जांच (व्यापमं घोटाले में) की हमारी मांग को स्वीकार कर लिया गया है. साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि मप्र की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने अब तक (व्यापमं) के आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इतना ही नहीं, दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व वाली वर्तमान भाजपा सरकार पर बिचौलियों के माध्यम से भ्रष्टाचार में लिप्त होने का आरोप लगाया.

दरअसल, बीजेपी के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने 2014 में दिग्विज सिंह की ओर से व्यापमं घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाने के बाद मानहानि का मुकदमा दायर किया था. वहीं, वीडी शर्मा ने शनिवार को कहा कि उनके मानहानि मामले में अदालत ने दिसंबर 2022 में दिग्विजय सिंह के खिलाफ (IPC की धारा 500 के तहत) मामला दर्ज करने का आदेश दिया था. इसके साथ ही वीडी शर्मा ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि दिग्विजय सिंह शेखी बघार रहे हैं कि उन पर चार राज्यों में मुकदमे चल रहे हैं.

Advertisement

वीडी शर्मा ने कहा कि मध्य प्रदेश 2003 से पहले दिग्विजय सिंह के शासन में एक बीमारू (पिछड़ा) राज्य था, लेकिन शिवराज सिंह चौहान ने गरीबों के कल्याण और राज्य के विकास के लिए काम कर रहे हैं. हम उन शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहते, जो लोग कांग्रेस नेता इस्तेमाल करते हैं, उन्होंने दिग्विजय सिंह पर पलटवार करते हुए कहा कि पूरा देश जानता है कि बिचौलिए कौन हैं. वीडी शर्मा ने सर्जिकल स्ट्राइक की प्रामाणिकता पर सवाल उठाने वाले पर भी दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा. 


ये भी देखें

 

Advertisement
Advertisement