मध्य प्रदेश के छतरपुर में बोरवेल में गिरे 5 साल के मासूम को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है. हालांकि बारिश के कारण स्टेट डिजास्टर इमरजेंसी रिस्पांस फोर्स) SDERF और पुलिस की टीम को रेस्क्यू में काफी दिक्कत आई. बारिश से बचने के लिए बोरवेल के आसपास तिरपाल से ढककर रेस्क्यू किया गया. रेस्क्यू ऑपरेशन करीब 7 घंटे तक चला
बारिश के कारण बोरवेल के आसपास की मिट्टी काफी गीली हो गई थी. बच्चा 30 फीट की गहराई में फंसा था. उसे ऑक्सीजन दी गई. गड्ढे से पैरेलल खुदाई की गई. रात होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया गया था.
बता दें, यह घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र के नारायणपुरा और पठापुर गांव के पास की है. यहां नारायणपुरा के रहने वाले अखिलेश यादव का 5 साल का बेटा दीपेंद्र यादव परिवार के साथ खेत पर गया था. जो खेलते-खेलते 30 फुट गहरे बोरवेल में गिर गया. बच्चा दोपहर एक बजे से गड्ढे में फंसा रहा.
परिवार के अनुसार, जब बच्चा गड्ढे में गिरा तो उसकी चीखने की आवाज आई. आवाज सुनकर सभी लोग घर से दौड़े चले आए. तुरंत प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बोरवेल के अंदर सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से बच्चे की चहलकर्मी की तस्वीरें सामने आ रही थीं.
उधर, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट किया था, 'छतरपुर जिले में मासूम दीपेंद्र यादव के बोरवेल में गिरने का समाचार प्राप्त हुआ. बेटे दीपेंद्र को सकुशल बाहर निकालने के लिए स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गया है. मुझे विश्वास है कि हम दीपेंद्र को शीघ्र सकुशल बाहर निकाल लेंगे. हम सभी मिलकर प्रार्थना करें.'