मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) में एक रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी (Retired income tax officer) ने नाबालिग दिव्यांग दलित किशोर को बेरहमी से पीटा. इसी के साथ शर्ट उतरवाकर नाली साफ कराई. रिटायर्ड अफसर का आरोप था कि नाबालिग ने उसकी कार के पास पब्लिक प्लेस पर पेशाब कर दी थी. इसी से नाराज होकर अफसर ने नाबालिग को पीट दिया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
एजेंसी के अनुसार, यह घटना मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 19 सितंबर की सुबह 10 बजे हुई. यहां रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी डीपी ओझा ने एक नाबालिग लड़के को अपनी कार के पास देख लिया.
यहां देखें Video
डीपी ओझा का आरोप है कि नाबालिग ने कार पर पेशाब कर दी थी, जबकि लड़के ने इस बात से इनकार किया. डीपी ओझा ये बात नहीं माने और उन्होंने लड़के को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. इसी के साथ डीपी ओझा ने नाबालिग को उसकी शर्ट से नाली साफ करने के लिए मजबूर किया.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि रिटायर्ड अफसर नाबालिग लड़के को लात मारते और नाली साफ करवाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद हरदा पुलिस ने संज्ञान लिया.
यह भी पढ़ें: Delhi: दीवार पर पेशाब करने पर हुई थी लड़ाई, महिला के बेटे ने चाकू से गोदकर कर दी युवक की हत्या
इस मामले को लेकर नाबालिग लड़के के पिता ने एससी/एसटी थाना हरदा में रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी डीपी ओझा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने केस दर्ज कर डीपी ओझा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) एक्ट के तहत कार्रवाई की है.
हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौके ने बताया कि आरोपी को स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पेशे से ड्राइवर नाबालिग लड़के के पिता ने कहा कि बेटा जन्म से दिव्यांग है. उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.