महाकुंभ प्रयागराज मेला में जाने वाले तीर्थयात्रियों को मध्यप्रदेश शासन हर संभव मदद मुहैया करा रहा है. डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल खुद सड़कों पर उतरे हुए हैं. रीवा संभाग में लापरवाह अधिकारियों पर बड़ी कार्रवाई हुई है. अब तक 6 प्रशासनिक अधिकारियों पर गाज गिर चुकी है. इसमें सीईओ और डीसीपीओ को निलंबित किया गया है, जबकि 4 अधिकारियों को इंक्रीमेंट रोकने का नोटिस दिया गया है.
मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों की सुविधाओं के खास ख्याल रहे जा रहे हैं. रीवा, मऊगंज, सतना, सीधी, मैहर जिले के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. इस ड्यूटी को गंभीरता से नहीं लेने के कारण कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने 6 अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया है. जिसमें सीईओ और सीडीपीओ स्तर के अधिकारी शामिल हैं.
कमिश्नर ने संजय सिंह (सीईओ रायपुर कर्चुलियान) और नागेंद्र तिवारी (सीडीपीओ अमरपाटन) को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है. जबकि जिला पंजीयक संध्या सिंह, जिला खनिज अधिकारी दीपमाला तिवारी, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी राजीव शुक्ला की दो वार्षिक वेतनवृद्धि रोकने का नोटिस दिया है.
इन सभी अधिकारियों को महाकुंभ मेले में तीर्थयात्रियों के आवागमन की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्धारित स्थलों पर तैनात करने के आदेश दिए गए थे. लेकिन लापरवाह अधिकारी ड्यूटी स्थल पर अनुपस्थित पाए गए.
गौरतलब है कि अत्यधिक भीड़ होने की वजह से लगातार जाम की स्थिति निर्मित हो रही थी. रीवा मैहर और सतना जिले में कई किमी तक जाम लगा रहा. कई कई घंटों तक तीर्थयात्री वाहनों में फंसे रहे. ऐसे में तीर्थयात्रियों की हर संभव सहायता के लिए स्टैंडिंग प्वाइंट बनाए गए और उन्हें भोजन, पानी, दवा, शौचालय और विश्राम की सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयास किए गए. लेकिन इन अधिकारियों ने ड्यूटी में रुचि नहीं दिखाई. डिप्टी सीएम ने खुद व्यवस्थाओं का जायजा लिया और दिशा निर्देश दिए.
कमिश्नर और आईजी ने औचक निरीक्षण किया और ड्यूटी पर अनुपस्थित पाए जाने पर कड़े कदम उठाए. कमिश्नर रीवा संभाग बीएस जामोद ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस इसका ख्याल किया जा रहा है.
होल्डिंग प्वाइंट के साथ पुलिस प्रशासन सहायता केंद्र बनाए गए हैं. यहां जिन अधिकारियों की ड्यूटी लगाई थी, वहां अनुपस्थित पाए गए. मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1966 का उल्लंघन करने पर इन पर कार्यवाही की गई है.