scorecardresearch
 

Rewa: रीवा में पुल से टकराकर नीचे गिरी कार, तीन युवकों की मौत, दो घायल

गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी में तेज रफ्तार कार हादसे का शिकार हुई. पुल से टकराकर नीचे गिरी कार में सवार पांच युवकों में से तीन की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
X
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत
सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां एक तेज रफ्तार कार पुल से टकराकर नीचे गिर गई. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों को संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

यह दुर्घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के अमिलकी गांव के पास हुई. सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चिकान टोला में रहने वाले पांच दोस्त कार से गोविंदगढ़ की तरफ जा रहे थे, कार की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होकर पुल से टकराकर नीचे गिर गई. इस दर्दनाक हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए.

तेज रफ्तार कार पुल से नीचे गिरी

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और इलाज के लिए अस्पताल भेजा. इस दुर्घटना में कृष खटिक, राज खटिक और राजीव खटिक की मौत हो गई, जबकि ऋषभ रजक और कृष खटिक गंभीर रूप से घायल हैं.

तीन युवकों की मौत, दो घायल

पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कर ली है. अभी तक सड़क हादसे की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन माना जा रहा है कि हादसा ओवरस्पीडिंग के कारण हुआ. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है और घायलों का इलाज जारी है 

Live TV

Advertisement
Advertisement