scorecardresearch
 

ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत बना हूं सीएम... शिवराज सिंह चौहान का बयान

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एयरपोर्ट निर्माण का भूमिपूजन करने पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की बदौलत ही सीएम बना हूं. उन्होंने कहा कि इनका चेहरा दिखाकर कांग्रेस चुनाव जीती थी, लेकिन सीएम कमलनाथ बन गए थे.

Advertisement
X
शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)
शिवराज सिंह चौहान. (File Photo)

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा है कि वे सिंधिया की वजह से मुख्यमंत्री बने. उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि सिंधिया का चेहरा दिखाकर कांग्रेस चुनाव जीती थी और कमलनाथ मुख्यमंत्री बन गए थे.

Advertisement

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में मंच पर शिवराज सिंह चौहान ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का आभार जताते हुए कहा विंध्य ने तो मुझे सब कुछ दिया था, बावजूद इसके कांग्रेस की सरकार बन गई थी. कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया का चेहरा दिखाकर वोट मांगा था, लेकिन मुख्यमंत्री कमलनाथ बन गए थे. शिवराज सिंह ने कहा कि सिंधिया की बदौलत ही मैं मुख्यमंत्री बन पाया हूं.

गौरतलब है कि रीवा की सभी 8 सीटों पर भाजपा का कब्जा है, साथ ही विंध्य की 23 सीटों में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज चुनाव हार गए थे. इस बात का जिक्र मुख्यमंत्री अक्सर चुनावी सभाओं में करते हैं. रीवा में मंच पर शिवराज सिंह चौहान के सामने केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मौजूद थे.

दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) रीवा एयरपोर्ट निर्माण का भूमिपूजन करने आए थे. एयरपोर्ट निर्माण की कुल लागत 239 करोड़ 95 लाख रुपए है.

Advertisement

शिवराज सिंह चौहान और कमल नाथ करते रहे हैं एक-दूसरे से सवाल

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान और कमलनाथ पिछले कुछ दिनों से एक दूसरे से सवाल पर सवाल कर रहे हैं. कमलनाथ जहां शिवराज से उनके वादों पर सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं शिवराज कांग्रेस सरकार के 15 महीनों के कार्यकाल से जुड़े सवाल कर रहे हैं. बीते दिनों कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान से अन्नपूर्णा योजना को लेकर सवाल किया था.

Advertisement
Advertisement