scorecardresearch
 

Interfaith Marriage News: कोर्ट में कपल पर हमला, गलत नंबर डायल कर हुई थी दोस्ती

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक और उसकी 21 वर्षीय गर्भवती हिंदू पत्नी पर कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों के एक समूह ने हमला कर दिया.

Advertisement
X
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.
यह AI से बनाई गई तस्वीर है. इसका इस्तेमाल सांकेतिक तौर पर किया गया है.

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को एक मुस्लिम युवक और उसकी 21 वर्षीय गर्भवती हिंदू पत्नी पर कोर्ट परिसर में कुछ वकीलों के एक समूह ने हमला कर दिया. यह दंपति अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए कोर्ट गया था. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Advertisement

माता-पिता को हमारी शादी से कोई दिक्कत नहीं
गर्भवती महिला ने बताया कि उसने 28 जून 2023 को इस्लामिक रीति-रिवाज से राजिब खान से शादी की थी और वह तीन महीने की गर्भवती है. महिला ने कहा, 'शुक्रवार को कोर्ट परिसर में भीड़ ने मुझे दो बार जमीन पर गिरा दिया. टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ने हमें अपनी गाड़ी में बिठाकर सुरक्षित बचाया. मेरे माता-पिता को हमारी शादी से कोई दिक्कत नहीं है, फिर भी लोग हम पर हमला क्यों कर रहे हैं?'

कैसे हुई दोस्ती?
महिला ने बताया कि 2021 में गलती से फोन नंबर डायल करने के बाद उसकी राजिब खान से बातचीत शुरू हुई. फिर दोनों के बीच प्यार हो गया. दोनों एक ही थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों के रहने वाले हैं.

वकीलों के चेंबर में मारपीट
राजिब खान ने बताया कि वह और उनकी पत्नी वकील के कहने पर शादी रजिस्ट्रेशन से जुड़े कागजात पर साइन करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे. उसने कहा. 'कुछ वकीलों ने मुझे मेरे वकील के चेंबर में घुसकर पीटा. मुझे कई जगह चोटें आईं और मुझे पेन किलर दवा लेनी पड़ी. इस भीड़ ने मेरी पत्नी को भी गालियां दीं और उसे मरने की बददुआ दी. महिला वकील शारदा सिंह और कुछ दोस्तों ने हमें बचाया.'

Advertisement

घटना के बाद कुछ वकीलों ने स्थानीय प्रशासन को सूचित कर दंपति की सुरक्षा की मांग की. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. रीवा जोन के एक्टिंग आईजी साकेत पांडे ने कहा कि राजिब खान की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

सिविल लाइंस थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि आरोपियों पर हमला, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस ने अस्पताल से खान की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद केस दर्ज किया.

Live TV

Advertisement
Advertisement