scorecardresearch
 

Rewa: सांसद ने मंच में किया कू…कू, अब सोशल मीडिया में Video हो रहा वायरल

मध्य प्रदेश के रीवा से भारतीय जनता पार्टी के संसद जनार्दन एक बार फिर से चर्चा में हैं. इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जिसकी वजह से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, मंच पर पहुंचकर उन्होंने कोयल की तरह कू… कू की आवाज निकाली. इसे सुनकर सभी लोग भौंचक्के हो गए. 

Advertisement
X
जनार्दन ने पहले एक बार ‘कू’ बोला, तो लोग भौंचक्के रह गए.
जनार्दन ने पहले एक बार ‘कू’ बोला, तो लोग भौंचक्के रह गए.

अजीबो गरीब हरकतों के लिए चर्चित मध्य प्रदेश के रीवा संसद जनार्दन मिश्र का इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. भाजपा सांसद ने मंच में जाते ही जनता और बच्चों के बीच कू… कू करने लगे. यानी की कोयल की आवाज निकलने लगे. मौका था तीन दिवसीय चले उत्कर्ष कार्यक्रम के समापन अवसर का. 

Advertisement

समदडिया होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में सांसद जनार्दन मिश्र बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे. जब जनार्दन मिश्र अपना भाषण देने पहुंचे, तो उन्होंने अचानक 'कू…कू' कर दिया. यानी की कोयल की आवाज निकलकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश कर डाली. 

यहां देखिए वीडियो... 

यह भी पढ़ें- Chhindwara Lok Sabha Election 2024: छिंदवाड़ा में इस तारीख को डाले जाएंगे वोट, क्या कमलनाथ के गढ़ में सेंध लगा पाएगी BJP?

जमकर वायरल हो रहा है यह वीडियो 

जनार्दन मिश्र पिछले 2 बार से रीवा से सांसद हैं और फिर इस बार चुनाव के मैदान में ताल ठोंक रहे हैं. जब उन्होंने पहले एक बार ‘कू’ बोला, तो लोग भौंचक्के रह गए. इससे पहले कि लोग कुछ सोच या समझ पाते, सांसद ने दूसरी बार फिर ‘कू’ की आवाज निकल दी. इसके बाद वहां मौजूद लोग ठहाके लगाने लगे. इस तरह से सांसद ने माहौल को हल्का-फुल्का कर दिया. 

Advertisement

इस दौरान उन्होंने बीएसएनएल की 4जी, राफेल की खरीद जैसे मुद्दों पर भी बात की. पीएम मोदी की तरीफ की. कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और अब यह सोशल मीडिया में शेयर कर दिया. अब यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

पहले भी दे चुके हैं अजीबो-गरीब बयान 

इससे पहले भी जनार्दन अजीबो-गरीब बयान सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने कहा था प्रधानमंत्री मोदी की दाढ़ी से आवास झड़ते हैं. कचरा फैलाने वालों को फांसी देनी चाहिए. वह आईएएस अधिकारियों को जमीन में दफन करने का भी बयान दे चुके हैं. 

बताते चलें कि जनार्दन मिश्र पीएम नरेंद्र मोदी के पसंदीदा सांसदों में से एक हैं. जनार्दन ने कचरे का ठेला लेकर घर-घर से कचरा उठाने और कोरोना काल में मास्क बनाकर बांटने का काम भी किया है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement