scorecardresearch
 

स्कूल में घुसा खूंखार तेंदुआ, फॉरेस्ट टीम पर किया हमला... दहशत के बीच रेस्क्यू टीम ने ट्रैंक्विलाइज कर पकड़ा

मध्य प्रदेश के रीवा (Rewa) में जंगल से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में घुस गया. इसके बाद तेंदुआ की दहशत से लोग घरों में कैद हो गए. तेदुए ने रेस्क्यू के लिए पहुंची फॉरेस्ट टीम पर भी हमला कर दिया, जिसमें एक गार्ड घायल हो गया. इसके बाद व्हाइट टाइगर सफारी सहित फॉरेस्ट टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए का रेस्क्यू किया.

Advertisement
X
रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची टीम. (Photo: Aajtak)
रेस्क्यू करने मौके पर पहुंची टीम. (Photo: Aajtak)

MP News: रीवा (Rewa) की गुलाब नगर कॉलोनी में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब जंगल से भटककर एक तेंदुआ रिहायशी इलाके में आ गया. तेंदुए की दहशत के कारण लोग घरों में कैद हो गए और इलाके में भय का माहौल बन गया. स्थिति तब और गंभीर हो गई, जब तेंदुआ कॉलोनी के पास स्थित एक स्कूल में घुस गया.

Advertisement

तेंदुए को काबू में करने के लिए वन विभाग और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान तेंदुए ने फॉरेस्ट टीम पर हमला कर दिया, जिससे एक फॉरेस्ट गार्ड घायल हो गया. तेंदुए ने पीछे से हमला करते हुए अपने पंजों से गार्ड की पीठ पर वार किया, जिससे वह घायल हो गया. घायल गार्ड को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया.

रीवा: स्कूल में घुसा तेंदुआ, दहशत में लोग, रेस्क्यू टीम ने ट्रैंक्विलाइज कर पकड़ा
कड़ी मशक्कत के बाद हो सका तेंदुए का रेस्क्यू. (Photo: Aajtak)

घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और व्हाइट टाइगर सफारी की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ गोविंदगढ़ के जंगल से भटककर शहर में आ गया था. रेस्क्यू टीम ने पूरे इलाके को घेर लिया और तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़ करने की तैयारी की. कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को बेहोश कर पिंजरे में कैद कर लिया गया. इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ने की तैयारी की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दहशत, भगदड़ और खौफनाक 8 घंटे... लखनऊ में शादी में घुसा तेंदुआ, रेस्क्यू टीम की राइफल पर मारा झपट्टा!

अधिकारियों का कहना है कि वन्यजीव कभी-कभी भोजन और पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं. स्थानीय प्रशासन ने आसपास के लोगों को सावधानी बरतने और ऐसी स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करने की सलाह दी है.

वन विभाग के रेंज ऑफिसर अंबुज नयन पांडेय ने कहा कि तेंदुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है. उसे जल्द जंगल में छोड़ा जाएगा. हमारी टीम ने पूरी सतर्कता से काम किया और तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज़ कर सुरक्षित पकड़ लिया है. यह तेंदुआ संभवतः जंगल से भटककर शहर में आ गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement