मध्य प्रदेश की इंदौर पुलिस ने लुटेरी दुल्हन गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. चारों इंदौर के रहने वाले हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान ऐसे और मामले सामने आने की उम्मीद है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, फर्जी शादी कर पुरुषों को लूटने के आरोप में मंगलवार को तीन महिलाओं समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की पहचान दुल्हन वर्षा (27), रेखा शर्मा (40), सुनीता उर्फ बसंती (45) और विजय कटारिया (55) के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- भाई बनकर पति कराता था पत्नी की शादी, खरगोन में ऐसे हुआ लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश
इंदौर के रहने वाले हैं चारों आरोपी
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने बताया कि चारों आरोपी इंदौर के रहने वाले हैं. आरोपियों ने कथित तौर पर वर्षा की शादी दो पुरुषों से करवाई थी, जिनमें से एक महाराष्ट्र और दूसरा राजस्थान का रहने वाला था. हर बार वह दूल्हे से गहने और नकदी चुराकर गायब हो जाती थी. दोनों पुरुषों से उसका परिचय झूठे नामों से हुआ था.
ऐसे और मामले सामने आने की उम्मीद
दरअसल वर्षा दुल्हन बनकर मिलती थी. इसके अलावा रेखा शर्मा, सुनीता उर्फ बसंती और विजय कटारिया उससे परिवार के सदस्य बनकर मिलते थे. इसके बाद वर्षा की शादी करा दी जाती थी. फिर वे सभी दूल्हे से गहने और नकदी चुराकर गायब हो जाते थे. अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान ऐसे और मामले सामने आने की उम्मीद है.