scorecardresearch
 

लुटेरी दुल्हन बनकर आईं दो सगी बहनें, शादी के 5 दिन बाद ही चचेरे भाइयों को लगा दिया लाखों का चूना

ग्वालियर के रहने वाले दो चचेरे भाइयों ने एक हफ्ते पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो सगी बहनों से शादी की थी. शादी के 5 दिन बाद दोनों दुल्हनें डेढ़ लाख रुपये कैश और जेवर लेकर फरार हो गईं. इस घटना के बाद से पीड़ित परिवार गहरे सदमे में है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
दुल्हनें घर से गहने समेटकर फरार हो गईं
दुल्हनें घर से गहने समेटकर फरार हो गईं

मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दो लुटेरी दुल्हनों का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. चचेरे भाइयों से एक सप्ताह पहले उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो बहनों ने बिचौलियों के जरिए मंदिर में शादी की थी. अब भाइयों का आरोप है कि पांच दिन के अंदर ही दोनों दुल्हनें लाखों रुपयों का सामान और कैश लेकर फरार हो गईं. जब पीड़ित भाइयों ने बिचौलियों से अपनी रकम वापस मांगी तो उन्होंने देने से इनकार कर दिया. जिसे लेकर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी में रहने वाले भरत गुप्ता और उसका चचेरा भाई रोहित गुप्ता ने अपने बुआ के बेटे बंटी गुप्ता और उसके दोस्त जीतू एवं लालू के माध्य से उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली दो सगी बहनों से शादी की थी. नई बहुओं के आने से घर में खुशी का माहौल था. लेकिन किसी को भी इस बात का जरा भी अहसास नहीं था कि परिवार में दो लुटेरी दुल्हनें आई हैं. 

तोला सोना डेढ़ लाख रुपये कैश लेकर हुईं फरार

यह घटना गुरुवार को उस समय हुई जब पीड़ित भरत गुप्ता पत्नी से मिलने के बाद कम से हाईकोर्ट अपने दफ्तर चले गए. घर पर उनकी मां, बहन और पिता थे. इस बीच दोनों दुल्हन 6 तोला सोना डेढ़ लाख रुपये नगद लेकर गायब हो गईं. परिवार के सभी सदस्यों को घर के अंदर ही बंद कर दिया. परिवार के सदस्यों ने किसी तरह पड़ोसियों की मदद से दरवाजा खुलवाया और बेटे भरत को इसकी सूचना दी. मां से फोन पर बात कर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. क्योंकि वह थोड़ी देर पहले ही अपनी पत्नी से प्रेम भरे अंदाज में मिलकर  कोर्ट पहुंचे थे.

Advertisement

दोनों लुटेरी दुल्हन सगी बहने हैं

इसके बाद भरत ने अपनी पत्नी अंजलि चौहान को फोन लगाया तो उसका फोन बंद आया. फिर रोहित गुप्ता ने भी अपनी पत्नी संजना चौहान को फोन किया. उसका भी फोन बंद आया. दोनों लुटेरी दुल्हनें सगी बहने हैं. भरत के पास उनका आधार कार्ड भी है जिसमें उनका पता पारसखंड बरगदवा हरेंया महाराजगंज उत्तर प्रदेश लिखा हुआ है.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित परिवार ने बताया कि 9 और 10 जून को  घर में ही सगाई का फंशन हुआ था. फिर 11 जून को भरत और रोहित की शादी अंजलि और संजना से हो गई, दुल्हनों के घर से इस शादी कार्यक्रम में कोई भी शामिल नहीं हुआ था. पीड़ितों ने थाना प्रभारी से आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में शामिल सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएग. 

Advertisement
Advertisement