scorecardresearch
 

लुटेरी दुल्हन ने खोले राज... दरबार में रची थी सुहागरात के 'दूध' की सजिश, बाबा जी करते हैं आस्था से खिलवाड़

पीड़ित दूल्हे ने बताया कि सुकन पाठक बाबा पास के ही मंदिर में दरबार लगाते हैं और हमारे गुरु हैं. उन्होंने शादी कराने की बात कहकर हमारे परिवार से 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे. आरोप है कि बाबा ने ही दूल्हे को पिलाने के लिए दुल्हन को जहरीला पदार्थ थमाया था.

Advertisement
X
लुटेरी दुल्हन और आरोपी बाबा. (फाइल फोटो)
लुटेरी दुल्हन और आरोपी बाबा. (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के छतरपुर में 13 दिसंबर को लुटेरी दुल्हन ने पहले दूल्हे से शादी रचाई और फिर 14 तारीख को सुहागरात में दूल्हे को नशीला दूध पिलाकर 25 हजार रुपये सहित 10 तोला सोना और मोबाइल ले उड़ी थी. नौगांव पुलिस ने आरोपी महिला और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

पुलिस पूछताछ आरोपियों पे बताया कि यह काम हमसे हमारे गुरु सुकन पाठक ने कराया. नौगांव पुलिस ने इस पूरे मामले में सुकन पाठक को भी आरोपी बना कर तलाश शुरू कर है. 

पीड़ित दूल्हे ने बताया कि सुकन पाठक बाबा पास के ही मंदिर में दरबार लगाते हैं और हमारे गुरु हैं. उन्होंने हमसे शादी कराने की बात कहकर 1 लाख 60 हजार रुपए लिए थे. 

आरोप है कि बाबा ने ही दुल्हन से दूल्हे को नशीला दूध पिलाने के लिए कहा था. शादी के बाद हुई सत्यनारायण की कथा के वक्त जहरीला पदार्थ देकर बाबा ने दूल्हन से कहा था कि दूल्हे को पिलाकर घर का सारा समान समेट लेना और रात को घर के बाहर मिलना.

जब दुल्हन से पूछा गया तो उसने भी यही बताया कि यह सब हमसे हमारे गुरु बाबा सुकन पाठक ने ही कराया है और चोरी का सारा समान उन्हीं के पास है.

Advertisement

इस घटना के बाद से ही आसपास के लोगों का कहना है कि बाबा ने सब की आस्था से खिलवाड़ किया है. सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. 

Live TV

Advertisement
Advertisement