scorecardresearch
 

बछड़े के साथ वहशीपन, बेजुबान की तड़प-तड़पकर मौत, बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

आगर मालवा में चार लोगों ने एक गो-वंश के साथ क्रूरता की. पहले गो-वंश को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. फिर उसके शरीर में डंडा डालकर तोड़ दिया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गो-वंश के साथ हुई अमानवीय क्रूरता को लेकर हिंदू बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला गौरक्षक कार्यकर्ता ने आगर सारंगपुर रोड पर जाम लगा दिया.

Advertisement
X
गो-वंश से क्रूरता के बाद लोगों ने सड़क पर किया हंगामा
गो-वंश से क्रूरता के बाद लोगों ने सड़क पर किया हंगामा

मध्य प्रदेश के आगर मालवा से इंसानियत को शर्मसार करने और दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बड़ोद थाना के अंतर्गत ग्राम सांगा खेड़ी मार्ग पर हनुमान जी महाराज की बावड़ी के पास देर रात करीब एक बजे चार लोगों ने एक गो-वंश के साथ क्रूरता की. पहले गो-वंश को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा. फिर उसके प्राइवेट पार्ट में डंडा डालकर तोड़ दिया. इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. 

Advertisement

गो-वंश के साथ हुई अमानवीय क्रूरता को लेकर हिंदू बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद जिला गौरक्षक कार्यकर्ता ने आगर सारंगपुर रोड पर जाम लगा दिया. साथ ही बड़ोद थाने का भी घेराव कर जमकर हंगामा किया. इस दौरान सड़क के दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों के घर पर बुलडोजर जलाने की मांग करी. 

गो- वंश के प्राइवेट पार्ट में डंडा डाला

CSP मोतीलाल कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि गौ भक्तों की सूचना पर बड़ोद पुलिस मौके पहुंची थी. पशु चिकित्सक को भी बुलवाया गया था. लेकिन इलाज के दौरान गो-वंश की मौत हो गई. गो-वंश का पोस्टमार्टम कर विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. 

इलाज के दौरान गो-वंश की मौत 

इस पूरे घटनाक्रम में बड़ोद पुलिस द्वारा फरियादी दीपक पिता डूंगर सेन उम्र 27 वर्ष निवासी बस स्टैंड बड़ोद की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 429, 34, 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

Live TV

Advertisement
Advertisement